रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जा रहे तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
14 महीने बाद T20 टीम में वापसी कर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन उनकी कप्तानी इस मुकाबले में बेहतरीन रही। अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की जमकर तारीफ भी की।
Rohit Sharma ने जीत के बाद क्या कहा?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद काफी खुश दिखे और उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि,
“बहुत ठंड थी। अब मैं ठीक हूं। जब गेंद उंगली की नोक पर लगती है, तो दर्द होता है। अंत में, यह अच्छा था। इस खेल से हमें बहुत कुछ सकारात्मक मिला विशेषकर गेंद से। हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा काम किया।”
रन आउट पर क्या बोले Rohit Sharma?
अफगानिस्तान के खिलाफ रन आउट होने पर रोहित शर्मा ने कहा कि,
“ये चीजें होती हैं (रन-आउट पर), आप वहां रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं। सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा। मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें। बहुत सारी सकारात्मकताएं। दुबे, जितेश ने अच्छी बल्लेबाजी की, तिलक ने भी और फिर रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं। हम उन क्षेत्रों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं जिनमें हम थोड़े असहज हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम शीर्ष पर आएं।”
बिना खाता खोले आउट हुए Rohit Sharma
बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की T20 टीम में करीब 14 महीने बाद खेलते हुए दिखे। लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज उतरे रोहित शर्मा दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले रन आउट हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
हालांकि, अभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस सीरीज में दो और मौके हैं और अब देखना होगा कि उनके बल्ले से T20 फॉर्मेट में रन बनते हैं या नहीं।