'वो अब वर्ल्ड कप से बाहर...', लगातार चौथी जीत के बाद रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, हार्दिक पांड्या की चोट पर दिया बड़ा अपडेट 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और वर्ल्ड कप में अपनी चौथी जीत हासिल करने में कामयाब रही। बता दे कि, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 256 बनाने में सफल रही लेकिन भारतीय टीम की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते यह स्कोर काफी छोटा साबित हुआ और टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

वहीं, इस मैच में चोटिल होकर बाहर हो गए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा अपडेट दिया है और टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन को सराहा भी है।

रोहित शर्मा ने की जमकर टीम इंडिया की तारीफ

'वो अब वर्ल्ड कप से बाहर...', लगातार चौथी जीत के बाद रोहित शर्मा ने सुनाई बुरी खबर, हार्दिक पांड्या की चोट पर दिया बड़ा अपडेट 2

बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार 7 विकेट से जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश दिखे और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि,

“यह एक अच्छी जीत थी। जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन सभी खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में और अंत में इसे वापस खींच लिया। इन सभी मैचों में हमारी फील्डिंग शानदार रही है। यह कुछ ऐसा है जो आपके नियंत्रण में है। आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं। गेंदबाज यह समझने में चतुर थे कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। जड्डू गेंद और कैच में शानदार थे। लेकिन आप शतक को नहीं हरा सकते।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“हम एक समूह के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खेल के मैदान में सभी प्रदर्शनों के लिए एक मेडल और यह कुछ ऐसा है जो हर किसी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। टीम में हर कोई दबाव से गुज़र रहा है। भीड़ बड़ी संख्या में आ रही है। स्टैंड भरे हुए हैं, उन्होंने हमें निराश नहीं किया है। वे शानदार रहे हैं और मुझे यकीन है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, वे और तेज़ होते जाएंगे।”

हार्दिक पांड्या को लेकर कही बड़ी बात

बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते समय चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के चोट पर पूछे गए सवाल पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

“हार्दिक पांड्या को थोड़ी तकलीफ हुई। चिंता की कोई बड़ी बात नहीं है। हम देखेंगे कि कल सुबह वह कैसा प्रदर्शन करता है और फिर योजना बनायेंगे कि आगे कैसे बढ़ना है।”

इस बयान से यही पता चलता है कि, हार्दिक पांड्या की चोट अभी गंभीर है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मुकाबला

टीम इंडिया को अपना पांचवा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान पर खेलना है। बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल आठ मुकाबला खेलेंगे जिसमें न्यूजीलैंड ने पांच तो वही टीम इंडिया को तीन मैचों में जीत मिली है।

Also Read: हार्दिक पांड्या के बाद मोहम्मद सिराज भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस