हार्दिक पांड्या के बाद मोहम्मद सिराज भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 1

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 17 वां मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, लगातार चौथे मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी रही और बांग्लादेश को बड़े स्कोर बनाने से रोका।

लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। लेकिन टीम इंडिया को मैच के अंत ओवर में एक और बड़ा झटका लगा जब मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद सिराज को लगी उंगली में चोट

हार्दिक पांड्या के बाद मोहम्मद सिराज भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से होंगे बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस 2

बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बोलिंग शानदार रही। बता दें कि, बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और बांग्लादेश के लगातार विकेट झटके। वहीं, मैच के 47 में ओवर में और अपना नौवां ओवर फेक रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करते समय चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें काफी दर्द में देखा गया। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले मैच यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं।

सिराज ने झटके 2 विकेट

वर्ल्ड कप में अब तक मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी शानदार रही और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाजी की। बांग्लादेशी के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 60 रन दिए और इस दौरान उन्होंने 2 विकेट झटके।

Advertisment
Advertisment

सिराज की जगह शमी को मिल सकता है मौका!

बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए मोहम्मद सिराज अगर अगले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलते हैं। तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्लेइंग इलेवन में बेंच पर बैठे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे की मोहम्मद शमी को अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है।

Also Read: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, न्यूजीलैंड मैच से बाहर