Gautam Gambhir

Guatam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का टीम इंडिया के हेड कोच के नाम का ऐलान किया है, तब गंभीर को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। हालांकि, टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ी अब तक सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को बधाई नहीं दी है।

ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि टीम इंडिया के नये हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के चयन से टीम के सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं। कई लोग तो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह खिलाड़ियों के बगावत के सुर लग रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Guatam Gambhir को कप्तान Rohit Sharma, Virat Kohli ने नहीं दी बधाई

Rohit-Virat
Rohit-Virat

गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड के रूप में जय शाह के ऐलान के बाद शिखर धवन, नितीश राणा, हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच चुने जाने की बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर कई खिलाड़ियों ने गौतम गंभीर को बधाई दी है। हालांकि, अब तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गंभीर को हेड कोच चुने जाने की बधाई नहीं दी है।

क्या Rohit Sharma और Virat Kohli ने Guatam Gambhir की वजह से लिया रिटायरमेंट

कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को बधाई नहीं दी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फैंस लिख रहे हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि किसी दबाव में टी20 विश्व कप की जीत के बाद टी20आई के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है और इसकी वजह गंभीर ही हैं।

छुट्टियों पर हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली लंदन में

टी20 विश्व कप की जीते के बाद कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में ट्रॉफी शो के बाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद छुट्टियों पर परिवार के साथ निकल गए हैं। वहीं, विराट कोहली परिवार के साथ लंदन चले गए हैं। ऐसे में कुछ फैंस बचाव करते हुए कह रहे हैं कि दोनों इन दिनों सोशल मीडिया से दूर हैं और जब से गंभीर कोच बने हैं इन दोनों की कोई पोस्ट नहीं आई है। ऐसे में ऐसा कोई विवाद नहीं है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! IPL की हर टीम से 1-1 खिलाड़ी को मौका, हार्दिक होंगे कप्तान

Advertisment
Advertisment