टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उनकी जगह पर टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। अब केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर से मैदान के अंदर वापसी कर चुके हैं और उनकी जगह पर जिस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया था उसने भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं केएल राहुल (KL Rahul) और ईशान किशन कि, ईशान किशन ने हाल फिलहाल में टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में मैनेजमेंट उन्हे टीम से बाहर नहीं निकाल सकती है। अब ऐसे में रोहित शर्मा केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में फिट करने के लिए एक खिलाड़ी को बलि का बकरा बनाने की सोच रहे हैं।
केएल राहुल को टीम में मौका देने के लिए श्रेयस अय्यर को बाहर करेंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आगामी मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 के अंदर शामिल करने के लिए श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया से बाहर निकाल सकते हैं। केएल राहुल (KL Rahul) फॉर्म की वजह से टीम से बाहर नहीं हुए थे दरअसल वो चोट की वजह से बाहर हुए थे और उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में खूब अभ्यास भी किया है। ऐसे में रोहित शर्मा उनको टीम के अंदर शामिल करने के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर कर सकते हैं।
सुनील गावस्कर ने भी की है केएल राहुल की पैरवी
दिग्गज पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी अक्सर ही भारतीय टीम के ऊपर अपने बयान देते रहते हैं और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी उनका सम्मान भी करते हैं। सुनील गावस्कर ने हाल ही में अपने बयान में कहा कि, केएल राहुल (KL Rahul) बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने लगातार इस बात को साबित किया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ ईशान किशन ने खुद की फॉर्म और खुद को साबित किया है। अगर श्रेयस अय्यर बड़ी पारियाँ खेलने में असमर्थ साबित होते हैं तो उनकी जगह पर टीम के अंदर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जाना चाहिए।
केएल राहुल के आने के बाद कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के फैंस को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव