सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) : टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप खेलने के लिए गई हुई है और टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया अब एशिया कप में सुपर 4 के लिए प्रवेश कर चुकी है और इस सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया को 3 मैच खेलने हैं। सुपर 4 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है और इसके बाद टीम इंडिया की ताकत आधी हो गई है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया का एक बेहतरीन बल्लेबाज टीम से बाहर हो गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं।

Advertisment
Advertisment

एशिया कप से ठीक पहले टीम से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सूर्यकुयमार यादव किसी चोट की वजह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं। बल्कि वो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर हुए हैं। जैसा की आपको पता यही कि, वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं है ऐसे में किसी भी बड़े मैच से पहले टीम मैनेजमेंट उनके ऊपर इतना बड़ा रिस्क नहीं ले सकती है।

सूर्यकुमार यादव की जगह टीम इंडिया में अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। श्रेयस अय्यर लंबे समय एक बाद क्रिकेट में वापस आए यहीं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अपनी फॉर्म का भी परिचय दिया है।

कुछ ऐसा है वनडे में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

अगर बात करें वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन उनके नाम की तुलना में बहुत कम है। सूर्यकुमार यादव ने अपने अभी तक एक वनडे करियर में खेले गए 26 मैचों की 24 पारियों में 24.3 की मामूली औसत और 101.4 के स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियाँ भी निकली हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – राहुल या ईशान? रोहित शर्मा ने बताया कौन होगा पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...