टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि, रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी।
यकीन मानिए रोहित शर्मा आज जितने शानदार बल्लेबाज हैं वो अपने करियर के शुरुआती दिनों में उतने ही शानदार गेंदबाज भी थे। गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जिसे हर एक गेंदबाज अपने नाम करने की कोशिश में लगा रहता है।
हालांकि अब रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करना छोड़ दिया है और उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि, उन्होंने किस मजबूरी में ऐसा फैसला किया। अगर आज रोहित शर्मा गेंदबाजी कर रहे होते तो उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती। आज हम आपको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उसी इंटरव्यू के बारे में विस्तार से बताएंगे।
फैक्चर की वजह से बंद की गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, पहले उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के तौर पर की थी लेकिन बाद में उनके कोच के कहने पर उन्होंने खुद की बैटिंग में ज्यादा ध्यान दिया।
उसी इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने बताया था कि, पहले वो अच्छी गेंदबाजी करते थे और वो गेंद को टर्न कराने में भी सक्षम थे। लेकिन फील्डिंग के दौरान उनकी उंगली फैक्चर हो गई थी जिसकी वजह से अब वो गेंद को सही ढंग से ग्रिप नहीं कर पाते हैं।
हैट्रिक ले चुके हैं रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक अपने नाम की है। रोहित शर्मा ने अपनी आईपीएल हैट्रिक एक दौरान हरभजन सिंह, अभिषेक नायर और जेपी डुमनी जैसे खिलाड़ियों को आउट किया है। इसके अलावा भी उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ विकेट अपने नाम किए हैं।
गेंदबाजी करने का किया है वादा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप (Asia Cup) की जब स्क्वाड का ऐलान हुआ था उस वक्त उन्होंने कहा था कि, ऐसी संभावनाएं हैं कि इस बार आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) थोड़ी बहुत गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। लेकिन एशिया कप के दौरान रोहित और विराट ने गेंदबाजी नहीं की है, अब इन दोनों के समर्थक उम्मीद है कि वर्ल्ड कप में ये दोनों ही दिग्गज गेंदबाजी करते हुए दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ियों को एक महीने की सैलरी में मिल रहे मात्र 12 हजार रूपये, पेट पालना भी हुआ मुश्किल