Rohit Sharma will not leave Mumbai Indians even in IPL 2025, Nita Ambani will again make him the captain of the team

Rohit Sharma: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाया है तब से लगातार मीडिया में खबरें आ रही हैं कि वह टीम का साथ छोड़ सकते हैं और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किसी अन्य टीम के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि अब ऐसा कुछ भी होने की उम्मीद न के बराबर दिखाई दे रही है और खबरों की मानें तो वह एक बार फिर कप्तान बनने जा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और क्या वाकई नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी देने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment

मुंबई का साथ नहीं छोड़ेंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma will not leave Mumbai Indians even in IPL 2025, Nita Ambani will again make him the captain of the team

दरअसल, आईपीएल 2024 के आगाज से करीब 4 महीना पहले ही मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अचानक से अपने सर्वश्रेष्ठ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था, जिसके बाद से ही लगातार हिटमैन के टीम का साथ छोड़ने की खबरें आ रही थीं। हालांकि अब एक बार फिर रोहित के कप्तान बनने की चर्चा तेज हो गई है। खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिर से टीम की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

आईपीएल 2025 में फिर से कप्तानी करते दिखाई देंगे रोहित!

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या के लगातार खराब प्रदर्शन से मैनेजमेंट काफी ज्यादा निराश है, जिस वजह से वह एक बार फिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है और अगर हिटमैन आईपीएल 2024 के बाद टीम का साथ नहीं छोड़ते हैं तो वह आईपीएल 2025 में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से इस मामले में कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है। मगर यह जरूर सच है कि इस सीजन हार्दिक न ही बतौर प्लेयर और न ही बतौर कप्तान कुछ खास कर सके हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ तीन में जीत मिली है। वहीं 4 में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। साथ ही बतौर बल्लेबाज हार्दिक के सिर्फ 141 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने केवल चार विकेट चटकाए हैं। यही कारण है कि एक बार फिर रोहित शर्मा के कप्तान बनने की खबरें तेज हो गई हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: 9 जून को कुछ ऐसी होगी भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर