Rohit Sharma's big announcement, will play test match against Pakistan, know when and where the match will be held

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपने बल्ले का दम दिखा रहे हैं और लगातार मैचों में तूफानी पारी खेल रहे हैं, जिससे उनके सभी फैंस काफी खुश हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है।

अपने बयान में उन्होंने पाक टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेलने की बात कही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कब से हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज को लेकर Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma's big announcement, will play test match against Pakistan, know when and where the match will be held

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम टेस्ट मैच साल 2007 में खेला गया था, जब पाक टीम भारतीय दौरे पर आई थी। उसके बाद से ही इंडियन टीम ने पाकिस्तानी टीम के साथ कोई सीरीज नहीं खेली है। लेकिन हाल ही में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट सीरीज को लेकर काफी बड़ी बात कही है।

हिटमैन ने कुछ दिनों पहले क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट सीरीज होगी तो यह काफी अच्छी होगी और वह इसे काफी एन्जॉय करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार प्रतियोगिता देखने को मिलेगी

बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टेस्ट सीरीज होगी तो यह काफी अच्छी और शानदार प्रतियोगिता होगी। चूंकि दोनों टीमें केवल आईसीसी ट्रॉफी में ही एक-दूसरे से भिड़ती हैं। मालूम हो कि राजनितिक कारणों की वजह से दोनों देशों के बीच साल 2012-13 के बाद से कोई सीरीज नहीं खेली गई है। इसको लेकर भी बात करते हुए हिटमैन ने कहा है कि क्रिकेट से ऊपर उनके लिए कुछ भी नहीं है और वह सीर्फ क्रिकेट के बारे में ही सोचते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस जगह हो सकती है भारत-पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज

बताते चलें कि अभी तक तो आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अगर यह टेस्ट सीरीज होती है तो काफी आसार हैं कि यह इंग्लैंड में हो सकती है। चूंकि बीते कुछ समय पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को भारत-पाक सीरीज होस्ट करने का प्रस्ताव भेजा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या भविष्य में एक बार फिर दोनों टीमें टेस्ट खेलते दिखेंगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘सिर्फ वही मार सकता डबल हंड्रेड…’ केन विलियमसन ने बताया उस बल्लेबाज का नाम, जो टी20 क्रिकेट में जड़ सकता दोहरा शतक