Rohit's biggest tension gone away, his trump card returned in form before the World Cup, wreaking havoc with both bat and ball

रोहित (Rohit): क्रिकेट की दुनिया में अभी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का डंका बजा हुआ है। क्योंकि, आईपीएल 2024 में अबतक एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिला है। जिसके चलते सभी क्रिकेट फैंस के जुबान पर अभी आईपीएल की ही चर्चा है। आईपीएल 2024 अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है और 26 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

जबकि आईपीएल 2024 के बाद वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन दूर हो गई है। क्योंकि, टीम का तुरुप का इक्का फॉर्म में आ गया है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का तुरुप का इक्का लौटा फॉर्म में

रोहित की सबसे बड़ी टेंशन हुई दूर, वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा उनका तुरुप का इक्का, बल्ले-गेंद दोनों से मचाता कहर 1

टीम इंडिया की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा करेंगे। जिसके चलते उनका सबसे बड़ा सिर दर्द टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या के फॉर्म को लेकर थी। लेकिन आईपीएल 2024 में अब हार्दिक पांड्या का फॉर्म वापस आते दिख रहा है। जिसके चलते रोहित शर्मा की टेंशन अब दूर हो गई है।

हार्दिक पांड्या ऐसे खिलाड़ी हैं। जो टीम को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से मैच जीता सकते हैं। बता दें कि, हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का तुरुप का इक्का माना जाता है। आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या काफी खराब फॉर्म में चल रहे थे। लेकिन अब हार्दिक पांड्या पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। जिसके चलते उनके प्रदर्शन पर भी असर देखने को मिले। क्योंकि, हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के पहले 9 मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। लेकिन पिछले 3 मैचों से उनकी गेंदबाजी शानदार रही है। हार्दिक की गेंदबाजी में काफी सुधार आया है और यह टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छे संकेत हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या अबतक इस सीजन 12 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 147 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है और इतने ही मैचों में 11 विकेट झटक चुकें हैं और उनकी इकॉनमी में भी सुधार आया है।

हार्दिक का रहा है टी20 में शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का अबतक टी20I में प्रदर्शन रहा है। हार्दिक ने अबतक कुल 92 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 25 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 1348 रन बना चुकें हैं। हार्दिक के नाम अबतक 92 मैचों में की 71 पारियों में 3 अर्धशतक हैं। जबकि इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कहर ढाया है। हार्दिक ने 92 मैचों में 73 विकेट झटके हैं और इस दौरान उनकी इकॉनमी 8 की रही है।

Also Read: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से अभी भी बाहर हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन की वजह से लटक रही तलवार