ruturaj gaikwad statement after win vs mi in ipl 2024

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच वानखेड़े मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 206 रन बनाने में सफल रही।

जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 186 रन ही बना सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई। बता दें कि, सीएसके की शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस जीत का श्रेय टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया।

Advertisment
Advertisment

Ruturaj Gaikwad ने जीत के बाद क्या कहा?

'अगर वो 3 छक्के...', जीत के बाद गायकवाड़ ने धोनी को बताया युवा विकेटकीपर, तो खुद को माना CSK का असली बॉस 1

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 20 रनों की जीत के बाद सीएसके टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि, “युवा विकेटकीपर (धोनी की बल्लेबाजी) द्वारा वे तीन छक्के लगाने से हमें काफी मदद मिली। यही अंतर साबित हुआ। हमें इस तरह के आयोजन स्थल के लिए 10-15 अतिरिक्त रन की जरूरत थी। मध्य चरण में बुमराह ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उनके कुछ बेहतरीन शॉट लगाने के बावजूद हम गेंद से अपने प्रदर्शन में सही थे।”

ऋतुराज गायकवाड़ ने आगे कहा कि, “मैं पावरप्ले में 6 ओवर 60 लेता। आपको इस स्थान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारे मलिंगा (पथिराना) ने आज वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने यॉर्कर फेंके। भूलना नहीं चाहिए कि तुषार और शार्दुल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि हमें इसे सरल बनाए रखना होगा। सभी को अच्छे दिमाग में रहने के लिए प्रोत्साहित करना होगा और इसी तरह आगे भी जारी रखना होगा। जिंक्स को थोड़ी परेशानी हो रही थी। इसलिए सोचा कि उसे खोलना ही बेहतर होगा। मैं कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं, साथ ही टीम के कप्तान के रूप में यह अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है।”

गायकवाड़ ने खेली थी 69 रनों की पारी

वानखेड़े के मैदान पर खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में सीएसके टीम ने एक बड़ा बदलाव किया और कप्तान ऋतुराज गायकवाड को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला किया। यह फैसला टीम के लिए सही साबित हुआ। क्योंकि, मुंबई के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। गायकवाड़ ने मात्र 40 गेंद में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। जिसके चलते चेन्नई 20 ओवर में 206 रन बनाने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

सीएसके ने जीता अपना चौथा मुकाबला

आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, टीम अब तक इस सीजन कुल 6 मुकाबले खेली है। जिसमें टीम को 4 मैचों में जीत और मैच 2 मैचों में हार मिली है। सीएसके अभी 8 पॉइंट के साथ प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। वहीं, टीम को अपना अगला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलना है।

Also Read: ‘हिटमैन ने दिल जीता लेकिन ये छपरी…’, रोहित का शतक भी MI के न आया काम, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक को जमकर किया ट्रोल