Ryan Parag-Mayank Yadav get a chance, Rohit is captain, this will be India's 15-member team in T20 World Cup.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। पहली बार अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टूर्नामेंट का मुकाबला खेला जाएगा और अमेरिका में ही भारतीय टीम को अपने सभी ग्रुप के मुकाबले खेलने हैं।

टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

रियान पराग-मयंक यादव को मौका, रोहित कप्तान, ऐसी होगी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम 1

बता दें कि, अभी टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। जिसके चलते अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी।

जिसके चलते रोहित शर्मा को बीसीसीआई एक और मौका दे रही है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी रोहित शर्मा ने ही कप्तानी थी और टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है।

रियान पराग और मयंक यादव को मिल सकता है मौका

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 2 भारतीय युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, रियान पराग और मयंक यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

रियान पराग अबतक आईपीएल में 3 मैचों में ही 181 रन बना चुकें हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 160 का रहा है। वहीं, तेज गेंदबाज मयंक यादव भी अबतक आईपीएल में मात्र 2 मैचों में ही 6 विकेट झटके चुकें हैं। जिसके चलते अब इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

Also Read: विराट कोहली ने चमकाई ग्राउंडमैन के बेटे की किस्मत, राजस्थान के खिलाफ कराया डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में 13 गेंदों पर रच चुका इतिहास