विराट कोहली ने चमकाई ग्राउंडमैन के बेटे की किस्मत, राजस्थान के खिलाफ कराया डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में 13 गेंदों पर रच चुका इतिहास 1

विराट कोहली (Virat Kohli): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते टीम पहले 4 मैचों में 3 मुकाबले हार चुकी है। जबकि आईपीएल का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच जयपुर के मैदान पर खेला जा रहा है।

जिसमें राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ग्राउंडमैन बेटे की किस्मत चमकी है और उन्हें आरसीबी की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला है।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli ने युवा खिलाड़ी को दिया मौका

विराट कोहली ने चमकाई ग्राउंडमैन के बेटे की किस्मत, राजस्थान के खिलाफ कराया डेब्यू, घरेलू क्रिकेट में 13 गेंदों पर रच चुका इतिहास 2

आईपीएल 2024 में पहले 4 मैचों में 3 हार के बाद आरसीबी टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया और युवा खिलाड़ी सौरव चौहान को मौका दिया। बात दें कि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ग्राउंडमैन के बेटे की किस्मत को चमका दिया है और आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया है। विराट कोहली भले ही टीम की कप्तानी न करते हो लेकिन अभी भी आरसीबी टीम के फैसले लेते हुए कई बार दिखते हैं। सौरव चौहान घरेलु क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकें हैं। जिसके चलते उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला है।

सौरव चौहान रच चुकें हैं इतिहास

बता दें कि, गुजरात के युवा खिलाड़ी सौरव चौहान सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में इतिहास रच चुकें हैं। क्योंकि, उन्होंने मात्र 13 गेंद में ही सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया था। जिसके बाद इस खिलाड़ी को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया।

सौरव चौहान ग्राउंडमैन के बेटे हैं और उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 20 लाख रुपए में आरसीबी टीम ने खरीदा था। अबतक सौरव चौहान 19 टी20 मैचों में 152 की स्ट्राइक रेट से 464 रन बना चुकें हैं। सौरव अबतक टी20 फॉर्मेट में 4 अर्धशतक जड़ चुकें हैं और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन का रहा है।

Advertisment
Advertisment

19वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल

Also Read: BCCI ने IPL के बीच ही किया कंफर्म, बताया हार्दिक या रोहित कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान