S Sreesanth
S Sreesanth

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) मैदान का क्रिकेट करियर बहुत ही विवादों से घिरा हुआ है, टीम इंडिया के लिए खेलते हुए भी उन्होंने बहुत ही कंट्रोवर्सी की है और उसके बाद अब जब उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तब भी वो आए दिन अपने किसी न किसी बयान से कंट्रोवर्सी क्रिएट करते हैं। इन कंट्रोवर्सी की वजह से कई मर्तबा उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और उनके ऊपर कानूनी कार्यवाई भी की जा चुकी है।

हाल ही में एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoeb Akhtar) को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया है और इसके बाद सोशल मीडिया पर छींटाकसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि इस पूरे मामले के ऊपर अभी तक शोएब अख्तर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Advertisment
Advertisment

एस श्रीसंत ने शोएब अख्तर की स्पिनर्स के साथ की तुलना

Shoeb Akhtar
Shoeb Akhtar

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है और दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक दूसरे का भरपूर सम्मान भी करते हैं। मैदान और स्टूडियो के अंदर कभी कभार हालात थोड़े नाजुक भी हो जाते हैं। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था।

उन ट्रोलर्स में अब नाम शामिल हो गया है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) का। एस श्रीसंत ने मीडिया वार्तालाप के दौरान कड़ी शब्दों में शोएब अख्तर के ऊपर कटाक्ष किया है और इसके साथ ही उन्होंने शोएब की तुलना एक स्पिनर्स के साथ कर दी है।

सचिन तेंडुलकर शोएब को स्पिनर्स की तरह खेलते थे

एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि,

“शोएब अख्तर ने महज कुछ ही पारियों में सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट किया है लेकिन सचिन तेंडुलकर ने हर एक पारी में उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और कई बार हमने ऐसा देखा है जब सचिन पाजी शोएब को सामने निकलकर ठीक उसी प्रकार से खेलते थे जैसे की एक स्पिनर्स के साथ किया जाता है। शोएब भाई आप बहुत ही सीनियर हैं और हम सब आपका सम्मान करते हैं लेकिन जब आप हमारे सचिन पाजी को ट्रोल करोगे तो हम आपको छोड़ने वाले नहीं हैं।”

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या को रिप्लेस करने आ रहा उनका ही चेला, मात्र 8 गेंदों में 40 रन ठोक, वर्ल्ड कप के लिए ठोकी दावेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...