Same 15-member Team India announced for T20 and ODI series against Sri Lanka, arrogant player became captain, then Pant returned

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के साथ जुलाई के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। चूंकि जब-जब भारत-श्रीलंका का मैच होता है। तब-तब भारतीय गेंदबाजों का रौद्र रूप देखने को मिलता है। इसी कड़ी में फैंस की उत्सुकता को चरम सीमा पर लेकर जाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है।

वहीं, बोर्ड ने उस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को सौंपी है, जिसे लोग घमंडी स्वभाव के वजह से जानते हैं। साथ ही उस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वापसी करने जा रहे हैं। तो आइए श्रीलंका दौरे के लिए इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड पर एक नजर डालते हैं।

श्रीलंका दौरे के लिए 15 सदस्यीय Team India का चयन!

Same 15-member Team India announced for T20 and ODI series against Sri Lanka, arrogant player became captain, then Pant returned

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को जुलाई के महीने में श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां उसे श्रीलंकाई टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे को लेकर सभी इंडियन फैंस काफी उत्साहित हैं। चूकिं हालिया समय में जब भी कभी भारत-श्रीलंका का मैच हुआ है।

तब-तब काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला है। इस रोमांच को बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने अभी से ही टीम इंडिया का चयन कर लिया है। और उसकी कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंपने का फैसला किया है। साथ ही उस टीम में ऋषभ पंत भी वापसी करने जा रहे हैं। जोकि साल 2022 दिसंबर के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं।

हार्दिक की कप्तानी में श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी टीम इंडिया!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने अभी से ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है। और उस टीम की कमान बोर्ड ने हार्दिक पांड्या को सौंपने का फैसला किया है। साथ ही उस टीम में साल 2022 दिसंबर के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे ऋषभ पंत की भी वापसी होने जा रही है। जोकि चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे।

हालांकि अभी तक टीम को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर सूत्रों की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में हार्दिक को ही परमानेंट कप्तान बना दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, जितेश शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका-न्यूजीलैंड के LIVE मैच के दौरान मास्टरबेशन करता नजर आया ये दर्शक, मिनटों में आग की तरह फैला वीडियो