This spectator was seen masturbating during the LIVE match of South Africa vs New Zealand

South Africa vs New Zealand Match: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर है, जहां उसे न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand Team) के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर अफ्रीकी टीम अपना पहला टेस्ट मैच 4 फरवरी से खेल रही थी, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 281 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस मैच के दौरान एक वीडियो ने क्रिकेट जगत को शर्मसार करने का काम किया है। अफ्रीका-न्यूजीलैंड मैच (South Africa vs New Zealand) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरफ फ़ैल रही है, जिसमें एक दर्शक मास्टरबेशन करता दिखाई दे रहा है।

अफ्रीका-न्यूजीलैंड के लाइव मैच के दौरान गलत काम करता देखा गया ये दर्शक!

This spectator was seen masturbating during the LIVE match of South Africa vs New Zealand

Advertisment
Advertisment

 

दरअसल, नील ब्रैंड की कप्तानी में साउथ अफ्रीका टीम इस समय न्यूज़ीलैंड दौरे पर है, जहां वह न्यूज़ीलैंड टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस दौरे पर अफ्रीकी टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 4 फरवरी से खेला था। जिसमें टिम साउदी की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 281 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया है। और इसी मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख सभी फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक मास्टरबेशन कर रहा है। मगर बता दें कि ऐसा नहीं है। बल्कि वह दर्शक अपनी बॉडी पर सनस्क्रीम लगा रहा है।

सनस्क्रीन लगा रहा था दर्शक

बता दें कि अफ्रीका-न्यूजीलैंड (South Africa vs New Zealand) के लाइव मैच के दौरान का जो वीडियो फ़ैल रहा है। उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह युवक सनस्क्रीम लगा रहा है। नाकि मास्टरबेशन कर रहा है। इस वीडियो को देख लोगों के गलत कमेंट करने का कारण उस युवक के अपने प्राइवेट पार्ट पर भी लोशन लगाना है। जिस वजह से कई फैंस को ऐसी गलतफ़ेमी हो रही है। साथ ही कई फैंस केवल मजे ले रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

South Africa vs New Zealand सीरीज का हाल

साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड टीम (South Africa vs New Zealand) के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा। जिसमें नील ब्रैंड की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। साथ ही 27 वर्षीय नील ब्रैंड की कोशिश रहेगी कि वह सीरीज का दूसरा मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करें।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर बोझ बन गए उनके ही 3 चहेते खिलाड़ी, अब ना चाहते हुए भी अगले 3 टेस्ट से निकाला बाहर