Sanju Samson is the captain, Ishan Kishan is the vice-captain, Team India announced for Zimbabwe T20 series! 4 CSK players included

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी, जिस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 3-0 से जीत मिली थी। उस टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे।

लेकिन जुलाई के महीने में ज़िम्बाब्वे के साथ होने वाली टी20 सीरीज में इंडियन टीम की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन (Ishan Kishan) संभालते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही उस टीम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा कर रहे खिलाड़ी भी खेलते दिख सकते हैं। ऐसे में आइए इस सीरीज से जुड़े और बातों के बारे में जानने और समझने की कोशिश करते हैं।

Advertisment
Advertisment

जुलाई के महीने में ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाएगी Team India

Sanju Samson is the captain, Ishan Kishan is the vice-captain, Team India announced for Zimbabwe T20 series! 4 CSK players included

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की समाप्ति के तुरंत बाद ही जिम्बाब्वे दौरे (India Tour of Zimbabwe 2024) पर जाना है, जहां उसे जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा वहीं इसका लास्ट मैच 14 जुलाई को होने वाला है।

आगामी टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद इस सीरीज का आयोजन होने की वजह से कप्तान पद को जिम्मेदारी संजू सैमसन को सौंपी जा सकती है। वहीं उपकप्तान ईशान किशन बन सकते हैं।

संजू सैमसन और ईशान किशन को मिल सकता है मौका

बता दें कि अगर संजू सैमसन और ईशान किशन को 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया जाएगा तो उन्हें ज़िम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है। साथ ही उस टीम में आईपीएल 2024 के टॉप परफॉर्मर्स को भी मौका मिल सकता है, जिनमें रियान पराग, तुषार देशपांडे और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही उस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ी भी शामिल होते दिखाई दे सकते हैं, जिनमें रवि राजवर्धन हंगरगेकर, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। वहीं अन्य फ्रेंचाइजियों के भी कई खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

संजू सैमसन, ईशान किशन, रियान पराग, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, मयंक मारकंडे, रवि राजवर्धन हंगरगेकर, बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी मुंबई-CSK टीम के शामिल