Sanju Samson or Rishabh Pant? Know who will play in the playing eleven, captain Rohit-Dravid agreed for this wicketkeeper

Sanju Samson and Rishabh Pant: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 30 अप्रैल को ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों के साथ ही साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टीम में शामिल किया है।

लेकिन दोनों में से प्लेइंग 11 का हिस्सा कौन होगा यह काफी बड़ा सवाल है। मगर खबरों की मानें तो यह सवाल सुलझ गया है और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने तय कर लिया है कि किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग 11 में संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से किसे मौका दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

Sanju Samson or Rishabh Pant? Know who will play in the playing eleven, captain Rohit-Dravid agreed for this wicketkeeper

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऋषभ पंत को मौका देना का फैसला किया है। चूंकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंडियन टीम को एक मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज की ही तलाश है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है नहीं कहा जा सकता। मगर आंकड़ों और अनुभव के अनुसार पंत को ही मौका दिया जाना चाहिए।

ऋषभ पंत का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत ने अब तक 11 मैचों में 44.22 की औसत और 158.56 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने 88* के बेस्ट स्कोर के साथ 3 दमदार अर्धशतक जड़े हैं। पंत ने यह सभी पारियां प्रेसर सिचुएशन में खेली है। ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्लेइंग 11 में होना लगभग तय है।

इसके विपरीत 10 पारियों में संजू ने 64.17 की औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। लेकिन सैमसन ने यह सभी पारियां और रन टॉप ऑर्डर में खेलते हुए बनाए हैं। ऐसे में उनका अच्छा खेलने के बाद भी प्लेइंग 11 में दिखाई देना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि अभी इस बारे में कोई भी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है, जोकि आयरलैंड के साथ खेला जाएगा ऐसे में उस मैच में ही भारत की प्लेइंग 11 का पता चल सकेगा।

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

यह भी पढ़ें: कभी भारतीय जर्सी पर खेले थे ये 4 खिलाड़ी, अब देश से गद्दारी कर, विदेशी टीमों के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप