T20 World Cup
T20 World Cup

जून 2024 में T20 World Cup खेला जाना है और इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने अपनी सभी तैयारियों को तेज कर दिया है। T20 World Cup केलिए कई देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है तो वहीं कई टीमें जल्द से जल्द अपने दल का ऐलान कर सकती हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी T20 World Cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ है कई ऐसे भी देश भी हैं जिन्होंने भारतीय मूल के खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाया हैं।

T20 World Cup में दूसरी टीमों के लिए खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी

कभी भारतीय जर्सी पर खेले थे ये 4 खिलाड़ी, अब देश से गद्दारी कर, विदेशी टीमों के लिए खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 1

Advertisment
Advertisment

मिलिंद कुमार

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मिलिंद कुमार (Milind Kumar) ने दिल्ली और सिक्किम की रणजी टीम के लिए खूब क्रिकेट खेला है और इसके साथ ही इन्होंने विराट कोहली की टीम RCB और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी अपना जौहर दिखाया है। लेकिन बाद में राष्ट्रीय टीम में जगह न मिल पाने की वजह से इन्होंने अमेरिका का रुख किया और इस समय ये अमेरिका की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। मिलिंद कुमार अमेरिका की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज T20 World Cup में खेलते हुए दिखाई देंगे।

हरमीत सिंह

पूर्व भारतीय बॉलिंग ऑलराउंडर हरमीत सिंह (Harmeet Singh) ने भारतीय टीम के लिए अंडर19, इंडिया ए, बी के लिए क्रिकेट खेला है। इसके अलावा ये राजस्थान रॉयल्स की टीम का भी हिस्सा थे और इन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट मुंबई और त्रिपुरा की टीम के लिए खेला है। लेकिन जब इन्हें भारत में अपना भविष्य सुरक्षित दिखाई नहीं दिया तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया। मौजूदा समय में हरमीत सिंह अमेरिका की क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ये T20 वर्ल्डकप में अमेरिका की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

परगट सिंह

परगट सिंह (Pargat Singh) इस समय कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं और ये बहुत जल्द T20 World Cup में कनाडा की तरफ से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। परगट सिंह भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और इन्होंने पंजाब की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में भाग लिया है। जब भारतीय क्रिकेट में इन्हें अपना भविष्य सुरक्षित नहीं दिखा तो इन्होंने अपना रुख कनाडा की तरफ किया था।

सौरभ नेत्रवलकर

सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) एक भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं और इन्होंने भारतीय टीम का अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2010 में प्रतिनिधित्व किया था। सौरभ इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। सौरभ की गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये जल्द ही भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेंगे, मगर इन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। सौरभ अब अमेरिका के लिए T20 World Cup 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘उसकी जगह नहीं बनती थी….’ वीरेंद्र सहवाग ने कहा इस खिलाड़ी की जगह केएल राहुल करते थे वर्ल्ड कप में जगह डिजर्व

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...