'Save him...' A mountain of troubles fell on Hardik Pandya, God forbid this should not happen to any enemy.

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन इस सीजन अभी तक उनके लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है, जिस वजह से वह काफी परेशानी में हैं।

इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने उनको लेकर काफी बड़ा बयान दे दिया है, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बचाने की बात कही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और हार्दिक को लेकर किस खिलाड़ी ने बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

'Save him...' A mountain of troubles fell on Hardik Pandya, God forbid this should not happen to any enemy.

दरअसल, आईपीएल सीजन 17 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है और अभी तक उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को ठीक तरीके से पूरा नहीं किया है। इस सीजन मुंबई ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है। इस वजह से वह काफी परेशानी में हैं। लेकिन अपने नाम को हमेशा खुश दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने काफी बड़ी बात कही है।

केविन पीटरसन ने कही ये बात

बता दें कि हाल ही में मुंबई का मुकाबला चेन्नई से खेला गया था, जिसमें मुंबई को हार मिली थी। इसके बाद से ही फैंस ने फिर से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर बात करते हुए पीटरसन ने कहा है कि उनके (हार्दिक) पास कोई प्लान बी नहीं है। जब उनके तेज गेंदबाज पिट रहे हैं तो वह स्पिनर्स को गेंदबाजी नहीं दे रहे हैं।

पीटरसन ने आगे कहा कि पांड्या इस समय दुःखी हैं। लेकिन वह फिर भी खुश दिखने का अभिनय कर रहे हैं। कई लोग उनके खराब प्रदर्शन से खुश हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा यह सब रुकने की जरूरत है इससे उनके खेल पर खराब असर पड़ रहा है। कोई खिलाड़ी नहीं चाहेगा कि उनके साथ ऐसा वर्ताव किया जाए। मालूम हो कि जब से हार्दिक ने बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिप्लेस किया है तब से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 26.20 की मामूली औसत और 145.55 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी बार 40 का आंकड़ा नहीं छुआ है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 12.00 की इकोनॉमी से 132 रन खर्चते हुए 3 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में देखना होगा कि आगे मैचों में उनकी कप्तानी और खेल में कोई बदलाव होगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: ’84 दिनों का इंतजार हुआ खत्म’- WWE दिग्गज The Rock ने अपने सख्त डाइट को लेकर दिया बड़ा अपडेट