T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। बीते दिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इनमें कुछ नाम चौंकाने वाले रहे।
वहीं कुछ प्लेर्यस को मौका न मिलने के चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल किया। बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता और आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इस स्क्वॉड को लेकर निराशा व्यक्त की। यही नहीं, उन्होंने एक युवा खिलाड़ी को इसमें शामिल करने की भी मांग की।
T20 World Cup में इस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं शाहरुख

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की टीम चुनते वक्त भारतीय सेलेक्टर्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी नजरें रखी। उसी के तहत शिवम दुबे (Shivam Dube) और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।
हालांकि उन्होंने दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज, जो लगातार दो सीजन से अच्छा खेल रहे हैं, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। बता दें कि केकेआर के इस बल्लेबाज को रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है। इसपर केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने अपनी राय रखते हुए कहा,
“हमारे रिंकू सिंह का दिल टूटा है। उसके बिना वर्ल्ड कप में जाना नहीं सही है।”
कुछ ऐसा रहा है रिंकू का अबतक का सफर
यूपी के प्रतिभाशाली खिलाड़ी रिंकू सिंह ने पिछले साल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। तब से लेकर अबतक उन्होंने 15 टी20 और 2 वनडे खेले हैं। टी20 में उन्होंने 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। एकदिवसीय में उनके नाम 55 रन दर्ज हैं। आईपीएल की अगर बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 मुकाबलों में 873 रन ठोके हैं।
25 मई को हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
आईसीसी ने सभी टीमों को निर्देश दिया है कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी फाइनल टीम का 25 मई तक ऐलान कर दें। यानि तब तक हर टीम अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। ऐसे में अगर रिंकू आईपीएल 2024 के बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है।