इस खिलाड़ी को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ले जाकर रोहित ने किया समझदारी वाला काम, अकेले दम पर भारत को बना देगा चैंपियन 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज और अमेरिकी की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है। जबकि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं, रोहित शर्मा ने इस बार एक ऐसे खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किए हैं। जो की अकेले दम पर टीम इंडिया को चैंपियन बना सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी अकेले दम पर बना सकता है चैंपियन

इस खिलाड़ी को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में ले जाकर रोहित ने किया समझदारी वाला काम, अकेले दम पर भारत को बना देगा चैंपियन 2

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया गया है। क्योंकि, शिवम दुबे का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन रहा है। जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका दिया है।

रोहित शर्मा की इस समझदारी के लिए सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। शिवम दुबे को उनके आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। शिवम दुबे ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो की टीम इंडिया को अकेले दम पर चैंपियन बना सकते हैं।

शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन

बात करें अगर, शिवम दुबे के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की तो उन्होंने 11 मैचों में 43.75 और 170 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। शिवम दुबे अबतक इस सीजन 3 अर्धशतक लगा चुकें हैं। जबकि उन्होंने 11 पारियों में 24 चौके और 26 छक्के लगाए हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, दुबे को गेंदबाजी करने का मौका उतना नहीं मिला है और उन्होंने अपने 1 ओवर की गेंदबाजी में 1 विकेट भी झटके हैं। दुबे के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया का मिडिल आर्डर काफी मजबूत हो गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व प्लेयर- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

Also Read: Free Fire MAX Redeem Codes: 08 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे गन स्किन्स