Shikhar Dhawan has not got a chance since Ajit Agarkar became the chief selector of Team India

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): इन दिनों भारतीय टीम ICC वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 5 मुकाबले खेल लिए हैं और सभी मुकाबलों में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है.

हालांकि, भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में फैंस मिस कर रहे हैं और तो और कुछ फैंस तो भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर उस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगा रहे हैं. फैंस का आरोप है कि अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद से उन्होंने उस खिलाड़ी को एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया है.

Advertisment
Advertisment

अगरकर ने चयनकर्ता बनने के बाद से शिखर को नहीं मिला मौका

Shikhar Dhawan has not got a chance since Ajit Agarkar became the chief selector of Team India

शिखर धवन एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं. शिखर धवन ने अब तक अपने करियर में भारत के सैकड़ो मुकाबले खेले हैं और अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम कमाया है लेकिन भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता जबसे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) बने हैं तब से उन्होंने शिखर धवन को मौका नहीं दिया है. ऐसे में अब फैंस अजीत अगरकर पर शिखर धवन का करियर बर्बाद करने का आरोप लगा रहे है.

शिखर धवन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ICC टूर्नामेंट में उन्होंने हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें मिस्टर ICC के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि, वर्ल्ड कप 2023 में उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद से उनके फैंस इस वक्त उनको काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं.

शानदार है शिखर धवन का वनडे करियर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के वनडे करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 167 वनडे मुकाबले भारत के लिए खेले हैं जिसके 164 पारियों में 44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6793 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में गब्बर ने अपने नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज कराया है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक जड़े हैं. यानी शिखर ने भारत के लिए कुल शतक जड़े हैं.

Advertisment
Advertisment

29 अक्टूबर को होगा भारत का अगला मुकाबला

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और पांचों में जीत हासिल की है. भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला रविवार यानी 29 अक्टूबर को खेलने वाली है. जी हां 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. अगर उस मुकाबले को भारतीय टीम जीत जाती है तो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में लगभग क्वालीफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़ें-PAK vs AFG: अब्दुल्ला शफीक ने किया कमाल, 1168 गेंद बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज यह शर्मनाक रिकॉर्ड टूटा

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki