Abdullah Shafique
Abdullah Shafique

World Cup 2023: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की. इस दौरान सलामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक (Abdullah Shafique) ने इतिहास रच दिया. अब्दुला शफीक ने आखिरकार पावरप्ले में छक्का लगाकर पाकिस्तान टीम के लिए पावरप्ले में छक्कों का सूखा खत्म कर दिया है. 1168 गेंद के बाद किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पावरप्ले में छक्का जड़ा है.

1168 गेंदों के बाद पाकिस्तान ने पावरप्ले में लगाया छक्का

दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने लंबे समय से पावरप्ले में छक्का नहीं लगाया था. साल 2023 में पाकिस्तानी टीम अब तक ऐसा करने में नाकाम रही थी. 1168 गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाज ने पावरप्ले के दौरान वनडे मैचों में कोई भी छक्का नहीं लगाया था. पाकिस्तान के नाम दर्ज इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने का काम ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने किया. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने 2023 में वनडे में पहली बार पावरप्ले में छक्का लगाने का कारनामा किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर अबदुल्ला शफीक ने नवीन-उल-हक की गेंद पर छक्का लगाया.

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि मैच से पहले इमाम उल हक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को छक्के लगाने के लिए ज्यादा प्रोटिन खाने की जरूरत है. शायद अब्दुल्ला शकीफ ने इमाम की इस बात को सीरयसली लिया और प्रोटिन खा कर मैदान पर उतरे. जिस कारण पाकिस्तान के माथे पर लगा यह कलंक मिट गया है. बता दें कि शकीफ ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए.

2023 में वनडे में पावरप्ले के दौरान पाकिस्तान का प्रदर्शन

साल 2023 में पाकिस्तान का वनडे प्रारूप में पावरप्ले के दौरान प्रदर्शन की बात करें तो, पाकिस्तानी टीम ने इस साल 20 इनिंग में कुल 945 रन बनाए हैं. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 1202 गेंदें खेली और इसमें 789 गेंदें डॉट रही. जिसमें पाकिस्तान की तरफ से 131 चौके लगे, जबकि टीम के बल्लेबाजों ने सिर्फ 2 छक्के लगाए.

वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे, लेकिन 11वीं ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक 17 रन बनाकर आउट हो गए. इमाम को अजमातु्ल्लाह ने आउट किया. इसके बाद अब्दुल्ला शकीफ नूर अहमद का शिकार बने. उन्होंने 75 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान 8 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए. खबर लिखने तक पाकिस्तान ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. कप्तान बाबर आजम और साउद शकिल क्रीज पर मौजूद हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान प्लेइंग XI: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ.

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक का बेतुका बयान, कहा- छक्के मारने के लिए हमें ज्यादा प्रोटिन खाने की जरूरत..

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य