shikhar dhawan statement after loss vs rcb in ipl 2024

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 6वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच एम.चिन्नास्वामी के मैदान पर खेला गया। बता दें कि, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स टीम 20 ओवर में 176 रन बनाने में सफल रही।

जिसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में 4 विकेट से मुकाबला जीतकर इस सीजन की पहली जीत हासिल करने में कामयाब रही। पंजाब को मिली हार के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश दिखे और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम को लेकर बड़ी बात कही है।

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कही यह बात

'वो कैच पकड़ते तो...', जीता-जिताया मैच हारने पर निराश हुए शिखर धवन, कोहली पर कही बड़ी बात, तो इनपर फोड़ा हार का ठीकरा 1

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “यह एक अच्छा खेल था। हमने खेल को वापस लाया और फिर से हम इसे हार गए। हमने 10-15 रन कम बनाए। पहले छह ओवर में मैंने थोड़ा धीमा खेला। वे 10-15 रन हमें भारी पड़े और गिरा हुआ कैच भी। (टर्निंग पॉइंट) विराट ने 70 से अधिक रन बनाए और हमने क्लास खिलाड़ी का कैच छोड़ा। हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हमने वह कैच पकड़ लिया होता तो दूसरी गेंद से गति मिल जाती।”

शिखर धवन ने अपनी बल्लेबाजी पर दिया बड़ा बयान

शिखर धवन ने आगे कहा कि, ” लेकिन हमने वहां गति खो दी और फिर हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी। यह अच्छा लग रहा था लेकिन यह बहुत वास्तविक विकेट नहीं था। यह रुक रहा था। थोड़ा दोगुना उछाल था और साथ ही टर्न भी हो रहा था। 70% अच्छा आ रहा था, 30% थोड़ा-बहुत अच्छा आ रहा था। मैं अपने रनों से खुश हूं लेकिन मुझे लगा कि मैं पहले छह ओवरों में थोड़ा और तेज खेल सकता था। यही एकमात्र चीज है जो मुझे महसूस हुई। हमने विकेट भी गंवाये। हमने लगातार दो विकेट गंवाये और इससे हम पर दबाव आ गया।”

धवन ने कहा कि, “अंत में, इस विकेट पर हमने यही सोचा। मैच आखिरी ओवर तक गया, अंत में भी हम थोड़ी बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। हरप्रीत बराड़ वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा है। जिस तरह से उसने दबाव झेला और हमें सफलता दिलाई। वह जबरदस्त है। यह पंजाब में बहुत बड़ी बात है। कबड्डी की बात है, लोग वास्तव में उस थाई-फाइव से जुड़ते हैं, उसे ऐसा करते देखकर खुश होते हैं।”

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली का कैच छूटा 0 रन पर कैच

बता दें कि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लग जाता अगर जॉनी बेयरस्टो ने कोहली का 0 रन पर कैच छोड़ दिया। जिसे लेकर धवन ने अपने बयान में भी कहा। विराट कोहली ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में 77 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

Also Read: केएल राहुल अपना करियर बर्बाद करके मानेंगे, NCA के मना करने के बावजूद RR vs LSG मैच में कर रहे जान पर खेलने वाला काम