'उम्मीद थी कि जीतेंगे', शर्मनाक हार के बावजूद शिखर धवन ने इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ की, बताया कहाँ हुई गलती 1

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 23वां मुकाबला मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में सफल रही। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाई।

लेकिन टीम को 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के खिलाफ मिली रोमांचक मुकाबले में हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम की फील्डिंग से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने इस मुकाबले में मिली हार के कुछ कारण बताएं।

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan ने हार के बाद क्या कहा?

'उम्मीद थी कि जीतेंगे', शर्मनाक हार के बावजूद शिखर धवन ने इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ की, बताया कहाँ हुई गलती 2

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “मुझे लगता है कि शशांक और आशुतोष ने शानदार पारी खेली। हमने उन्हें अच्छे स्कोर तक रोक दिया। लेकिन हम पहले 6 ओवरों का फायदा नहीं उठा सके और 3 विकेट खो दिए। यहीं हम पिछड़ गए और अंत में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। जब विकेट पर ज्यादा उछाल नहीं मिल रहा था तो हर व्यक्ति को पीछे मुड़कर देखना होगा और अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। आखिरी गेंद पर हमने एक कैच छोड़ा। हम उन्हें 10-15 रन और कम पर रोक सकते थे।”

शशांक सिंह और आशुतोष की हुई तारीफ

पंजाब को भले ही इस मुकाबले में हार मिली हो लेकिन पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने दो युवा बल्लेबाज़ो की जमकर तारीफ की और कहा कि, “लेकिन बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। युवाओं को इस तरह की निरंतरता (शशांक और आशुतोष पर) को काम करते हुए देखना बहुत अच्छा है। हमेशा उम्मीद थी कि वे खेल खत्म कर सकते हैं। लेकिन हम इतने करीब पहुंच गए और इससे हमें भविष्य के खेलों के लिए आत्मविश्वास मिलेगा। लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”

शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने खेली शानदार पारी

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के पहले 6 विकेट मात्र 114 रन पर ही गिर गए थे। लेकिन इसके बाद आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह ने पंजाब की पारी को संभाला और टीम को जीत के बेहद करीब तक पहुंचा दिया था। लेकिन अंत के ओवर में टीम को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में शशांक सिंह ने 25 गेंद में नाबाद 46 रनों की पारी खेली। जबकि आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की।

Advertisment
Advertisment

Also Read: मैच हाइलाइट्स: 35 चौके- 16 छक्के, चंडीगढ़ में दिखा रेड्डी का जलवा, गेंद-बल्ले दोनों में छाया ये खिलाड़ी, पंजाब किंग्स की तीसरी हार