T20 World Cup
T20 World Cup

भारतीय क्रिकेट टीम को जून के महीने में T20 World Cup खेलने के लिए कैरिबियाई दौरे पर जाना है और यह T20 World Cup टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट को अपने नाम कर भारतीय टीम एक दशक से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

T20 World Cup से पहले ही भारतीय समर्थकों को एक बड़ा झटका लगा है और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20 World Cup की टीम में जगह नहीं मिलेगी।

हार्दिक पंड्या को नहीं मिल पाएगी T20 World Cup में जगह

BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में हार्दिक पंड्या को जगह मिल पाना मुश्किल है। पिछले कुछ समय से हार्दिक पंड्या फिटनेस की वजह से टीम का नियमित हिस्सा नहीं बन पाए हैं और इसी वजह से टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलती है।

कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की सलेक्शन कमेटी के साथ रोहित शर्मा ने गुप्त मीटिंग की थी और उस मीटिंग में ही यह निर्णय लिया गया था कि, हार्दिक को T20 World Cup की टीम में जगह नहीं दी जाएगी।

शिवम दुबे को मिल सकता है मौका

Shivam Dubey
Shivam Dubey

कहा जा रहा है कि, अगर हार्दिक पंड्या को मैनेजमेंट T20 World Cup की टीम में शामिल नहीं करती है तो फिर उनकी जगह पर शिवम दुबे (Shivam Dubey) के नाम पर विचार किया जा सकता है। शिवम दुबे पिछले कुछ समय से T20 क्रिकेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से इनके नाम के ऊपर विचार किया जा सकता है। शिवम दुबे बाएं हाथ से आक्रमक बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से मध्यम तेज गति में गेंदबाजी करते हैं।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक शिवम दुबे के क्रिकेट करियर की तो इनका T20 करियर बहुत ही शानदार रहा है और इन्होंने कई मैच अपने दम पर टीम इंडिया को जिताए हैं।

शिवम दुबे ने बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के लिए खेले गए 21 मैचों की 14 पारियों में 39.4 की औसत और 145.3 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा-अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस कर रही रिलीज! इन 7 सीनियर खिलाड़ियों को भी कट रहा टीम से पत्ता

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...