Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj): जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि, क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच पुराने संबंध हैं, इसके अलावा इन दोनों ही इंडस्ट्री के हस्तियों के बीच करीबी दोस्ती का भी उदाहरण पेश होता आ रहा है। बॉलीवुड के सभी स्टार क्रिकेट के बहुत बड़े समर्थक हैं तो वहीं क्रिकेटर्स भी बॉलीवुड की फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं।

हाल ही में एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला खेला गया है और इस मुकाबले को टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी के साथ अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले की जीत का सेहरा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के सिर में बंधा, जिस किसी ने भी कल सिराज की गेदबाज़ी देखी उसने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने तो मोहम्मद सिराज की ऐसी तारीफ कर दी, जिसे सुनकर खुद सिराज भी शर्मा जाए।

Advertisment
Advertisment

“अब तुम बताओ सिराज इस खाली समय के साथ क्या करें…”

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया कि, बॉलीवुड के सितारे क्रिकेट के पीछे पागल रहते हैं और वो खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं। उन्हीं सेलिब्रिटी में से एक हैं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), कल जब टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को बुरी तरह से हरा दिया तब श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की और उस स्टोरी पर उन्होंने मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) से सवाल पूछा है। उस स्टोरी को देखने के बाद तो यही लग रहा है कि श्रद्धा कपूर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से खुश नहीं हैं।

लाज़मी है श्रद्धा कपूर का सवाल

श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी
श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने मोहम्मद सिराज से अपनी सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए जो सवाल पूछा है वो सवाल लाज़मी है। श्रद्धा कपूर ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा “अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें”

इस सवाल के पीछे असली वजह यह है कि, एशिया कप के फाइनल मुकाबले को मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपनी गेंदबाजी से एक तरफा कर दिया और इसकी वजह से मैच महज कुछ ही घंटों में समाप्त हो गया।

कुछ ऐसा रहा फाइनल का हाल

एशिया कप के फाइनल मुकाबले मे श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनके लिए बहुत ही घातक साबित हुआ। श्रीलंकाई टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की आंधी के आगे उड़ गई और पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 6, हार्दिक ने 3 और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला। छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच को बड़ी ही आसानी के साथ बिना कोई विकेट गंवाए अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – कुलदीप यादव नहीं थे मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के हकदार, ACC ने मैच विनर खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...