T20 World Cup

T20 World Cup: भारत जैसे बड़े क्रिकेटिंग नेशन में किसी के लिए भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना आसान नहीं है। देश में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लगातार शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। दरअसल, भारत के राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है कि कई खिलाड़ी सालों तक लगातार प्रदर्शन करते हैं, तब कहीं जाकर टीम में उनकी जगह बनती है, वह भी तब जब कोई सीनियर खिलाड़ी ब्रेक लेता है या चोट की वजह से बाहर होता है।

परफॉर्मेंस के बावजूद टीम T20 World Cup से बाहर हैं ये खिलाड़ी

Rinku Singh
Rinku Singh

कई सारे भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने मौका मिलते ही देश के लिए शानदार क्रिकेट खेला है। इसके बावजूद सीनियर खिलाड़ियों के आते ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। जिस हिसाब ये खिलाड़ी मौका मिलते ही टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, अगर यह खिलाड़ी अन्य देश में पैदा होते, तो संभव है कि अब क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिए गए होते।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल, कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान शुभमन गिल, लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और गेंदबाजों के लिए करियर फिनिशर कहे जाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह बनाने में असफल रहे हैं, जबकि मौका मिलते ही इन्होंने टी20 में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

टी20आई में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के लिए 15 टी20 मैचों में शिरकत की है। इस दौरान उन्होंने 89 की औसत और 176.24 की स्ट्राइक रेट से 356  रन बनाए हैं। रिंकू सिंह ने इस दौरान सात बार नॉटआउट रहे हैं, जो उनकी मैच फिनिशिंग काबिलियत को दर्शाता है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए 14 टी20 मैचों में 147 की अधिक की स्ट्राइक रेट और 25.77 की औसत से 355 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 मैचों में 30.67 की औसत और 136.13 स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 मैचों में 37.75 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने टीम इंडिया के खेलते हुए दो शतकीय पारियां खेली हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इन्हें टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: कोहली से गद्दारी करने पर उतरे मोहम्मद सिराज, इस खिलाड़ी को बताया उनसे भी महान बल्लेबाज

Advertisment
Advertisment