shubman-gill-will-not-be-a-part-of-team-india-in-ICC T20 World Cup 2024

भारत की सरज़मी पर इन दिनों आईपीएल का आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट का फैंस भरपूर आनंद ले रहें हैं. टूर्नामेंट के ख़त्म होने के बाद भी फैंस के रोमांच में कोई कमी नहीं आएगी ऐसा कह सकते हैं, क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) शुरू हो जायेगा।

जिसका क्रिकेट प्रेमी जमकर लुत्फ़ उठाएंगे। बात अगर टी-ट्वेंटी वर्ल्ड की करें तो इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण (2007) जीतने के बाद टीम इंडिया अब तक दोबारा इस टूर्नामेंट की चैंपियन नहीं बन सकी है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया इस बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करके खिताबी सूखे को ख़त्म करना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

टूर्नामेंट में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक धाकड़ टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में वे टीम की सलामी बल्लेबाज़ी को धार देने के लिए युवा खिलाडी को अपने अपने पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकते हैं.

ये खिलाडी करेगा वर्ल्ड कप 2024 में रोहित के साथ पारी का आगाज़

भारतीय टीम ने बीते दिनों शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेज़ों को 4 -1 से धूल चटाई थी. उस सीरीज में भारत के लिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 712 रन बनाये थे। इस खिलाडी ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में 209 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी।

इंग्लैंड के विरुद्ध किये गए उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्टर उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं विश्व कप के मुक़ाबलों के लिए कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाडी को अपने साथ पारी की शुरुआत का मौका भी दे सकते हैं।

अगर रोहित इस खिलाडी पर पारी की शुरुआत के लिए भरोसा जताते हैं तो यशस्वी कप्तान की उमीदों पर खरे उतर सकते हैं। पारी की शुरुआत के लिए शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाम भी चर्चा में है लेकिन जायसवाल पारी की शुरुआत करने वाले दावेदारों में उनसे आगे नज़र आ रहें हैं।

Advertisment
Advertisment

ऐसा है यशस्वी जायसवाल का अब तक का इंटरनेशनल करियर

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अबतक टीम इंडिया के लिए कुल 9 टेस्ट मुकाबले खेलकर 69 की एवरेज और 70 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1028 रन बनाये हैं। उनकी टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ पारी 214 रनों की है। उनके नाम पर 3 टेस्ट शतक दर्ज़ हैं, वहीँ इस खिलाडी ने टेस्ट में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन्हे भारत के लिए 17 टी ट्वेंटी मुकाबले भी खेलने का मौका मिला है। जिनमें इनके नाम पर 33 की एवरेज और 169. 61 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 500 रन दर्ज़ हैं। टी-20 में इनके बल्ले से 1 शतक के अतरिक्त 4 अर्धशतक भी निकले हैं.

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए अभी टीम का चयन नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल माह के अंतिम हफ्ते में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) विश्व कप के लिए टीम का चयन करेगा।

अब जब आईपीएल चल रहा है तो चयनकर्ता आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाडियों पर भी नज़र बनाये हुए है। फिलहाल वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होगा। वहीं, टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयार्क में खेलेगी।

ये भी पढ़ें :मोहम्मद सिराज का कटा पत्ता, अब टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का जोड़ीदार बनेगा ये खतरनाक गेंदबाज