Mohammed Siraj's card cut, now this dangerous bowler will become Bumrah's partner in T20 World Cup

Mohammed Siraj: 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी ऑडिशन देते दिखाई दे रहे हैं और उनमें से कई खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप के लिए टिकट भी कन्फर्म हो गई है।

लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का आगामी टी20 वर्ल्ड से पत्ता कटना तय लग रहा है और उनकी जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ एक अन्य गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कट सकता है और उनकी जगह किस गेंदबाज को मौका मिलने की उम्मीद है।

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं Mohammed Siraj

Mohammed Siraj's card cut, now this dangerous bowler will become Bumrah's partner in T20 World Cup

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहा है, जिसके लिए सभी टीमें काफी पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई हैं। इन तैयारियों के तहत बीसीसीआई (BCCI) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सभी भारतीय खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। यानी इस आईपीएल सीजन जो भी खिलाड़ी अच्छा करेगा उसे मौका दिया जा सकता है और इसी वजह से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का पत्ता कटता दिखाई दे रहा है। चूंकि इस सीजन उनकी गेंदों का जादू पूरी तरह से खत्म हो गया है।

आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं मोहम्मद सिराज

बता दें कि आईपीएल 2024 यानी आईपीएल सीजन 17 में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक 4 मैच खेले हैं और इन चारों ही मैचों में वह काफी महंगे साबित हुए हैं। सिराज ने 4 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं और उस दौरान उन्होंने 10.47 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं। इस बीच उनक बेस्ट बोलिंग फिगर 26 रन देकर 2 विकेट रहा है। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मयंक यादव (Mayank Yadav) को सौंपी जा सकती है।

मयंक यादव को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका

मालूम हो कि मयंक यादव ने इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच ही खेले हैं और इन दो मैचों में ही उन्होंने विश्व स्तर के कई गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। मयंक ने सिर्फ 2 मैचों में ही 6 विकेट हासिल कर लिए हैं और इस बीच उनकी इकॉनमी 5.13 की रही है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से सबसे बेहतरीन है। साथ ही उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 14 रन देकर 3 विकेट रहा है। ऐसे में बीसीसीआई मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह मयंक यादव को चुन सकती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ये हैं वो 3 बड़े कारण जिसके चलते WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को मिलेंगी जीत