South Africa's team for T20 World Cup announced Klaasen-Stubbs-Miller included Brewis out

South Africa Team: आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तमाम टीमों ने अपनी कमर कस ली है। 1 जून से इस बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसे होस्ट करेंगे। पिछली बार यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था। इंग्लैंड ने 2022 विश्व कप पर अपना कब्जा किया था। देखना है इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल होती है। इसी बीच साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।

एडन मारक्रम के हाथों में रहेगी कमान

South Africa Team
South Africa Team

साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए 15 सदस्यीय टीम जारी कर दी है। टीम मैनेजमेंट ने धाकड़ बल्लेबाज एडन मारक्रम के हाथों में टीम की कप्तानी सौंपी है। ये स्टाइलिश बैट्समैन आगामी विश्व कप में अपने देश की अगुवाई करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से वह टी20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Team) की कमान संभाल रहे हैं। देखना है उनकी अगुवाई में यह टीम अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल होती है या नहीं। इस टूर्नामेंट में वैसे उनको फेवरेट माना जा रहा है।

Advertisment
Advertisment

एक से एक धुरंधर बल्लेबाज किए शामिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ग्रुप-डी में शामिल है। इस ग्रुप में उनके अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल मौजूद है। आगामी टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने जो टीम चुनी है, उसमें एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं। इसमें क्विंटन डीकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनिरक क्लासेन, रेयान रिकेलटन व ट्रिस्टन स्टब्स जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो विपक्षी खेमे के गेंदबाजों की अकेले ही बखिया उधेड़कर रख सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम में मौका

साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जो टीम घोषित की है, उसमें कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इसमें सीनियर बल्लेबाज तेम्बा बवुमा को जगह नहीं मिली है। बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले साल वनडे विश्व कप में टीम की कप्तानी की है। इसके अलावा लुंगी नगिदी, डेवाल्ड ब्रेविस, रासी वान डर डूसेन को भी शामिल नहीं किया गया है।

साउथ अफ्रीका (South Africa Team) का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

एडन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्जे, डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तमरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद पाई-पाई को मोहताज होगा ये क्रिकेटर, इस सीजन किया बेकार प्रदर्शन, अब अगले साल नहीं मिलेगा कोई खरीददार