SRH got a big blow before IPL 2024, this legendary cricketer was banned, suspense on playing IPL

IPL 2024, Sunrisers Hyderabad (SRH): इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसमें गिनती के दो दिन बचे हुए हैं। आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजियां काफी समय पहले से ही तैयारी कर रही हैं। इन तैयारियों के तहत ही 2016 की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad, SRH) ने टीम की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) को सौंपी है।

लेकिन इन सभी चीजों के बीच उनकी टीम के एक अन्य स्टार खिलाड़ी पर आईसीसी (ICC) ने बैन लगा दिया गया है, जिससे उसका आईपीएल खेलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है, जोकि फ्रेंचाइजी के लिए काफी बड़ा झटका है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के किस खिलाड़ी पर बैन लगाया गया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका

SRH got a big blow before IPL 2024, this legendary cricketer was banned, suspense on playing IPL

आगामी आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आमने होने वाली हैं। यह मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 के लिए सभी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन आईपीएल सीजन 17 के आगाज से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है।

वानिंदु हसरंगा पर लगाया गया बैन

दरअसल, वानिंदु हसरंगा ने हाल ही में श्रीलंका और बांग्लादेश (Sri lanka Vs Bangladesh Odi Series) के बीच हुए वनडे मुकाबले में अंपायर के फैसले का विरोध किया था और साथ ही मैदान पर आक्रामक रवैया दिखाया था। इस वजह से श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार वानिंदु हसरंगा पर आईसीसी ने 2 मैचों का बैन लगा दिया है।

इस बैन की वजह से वह श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल सकेंगे। मालूम हो कि उन्होंने इसी सीरीज में संन्यास से वापसी का ऐलान किया था और वह खेलने को भी तैयार थे। मगर अब उन्हें बाहर ही रहना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से आईपीएल मुकाबले मिस करेंगे वानिंदु हसरंगा

बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की समाप्ति 3 अप्रैल को होगी। ऐसे में वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं। इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ खेलना है, जोकि 23 मार्च को खेला जाएगा। यह मुकाबला केकेआर (KKR) के होम ग्राउंड इडेन गार्डेंस में खेला जाएगा। इस सीजन हैदराबाद को लीड करने की जिम्मेदारी पैट कमिंस के कंधों पर है।

SRH को लीड करेंगे पैट कमिंस

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लीड करने की जिम्मेदारी पैट कमिंस को सौंपी गई है, जिन्हें हैदराबाद ने इस आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 Auction) 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। कमिंस को एडेन मार्करम (Aiden Markram) की जगह कप्तान बनाया गया है। मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बीते सीजन 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे। जबकि 10 में उसे हार मिली थी।

यह भी पढ़ें: जी जान लगाकर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने की चोट से वापसी, फिर भी नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टूर्नामेंट