SRH VS MI

SRH VS MI : आज (27 मार्च) को सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH VS MI) के बीच में सीजन का आठवां मुक़ाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया. राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

पहले गेंदबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के लिए यह मुक़ाबला बेहद ही ख़राब रहा. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. 278 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने काफी कोशिश की लेकिन अंत में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से मात देकर सीजन में अपना पहला मुक़ाबला जीता.

Advertisment
Advertisment

सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहली पारी में बनाए 277 रन

SRH VS MI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की पारी को नै रफ़्तार दी और 10 ओवर के अंत तक टीम के स्कोर को 150 रन पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिच क्लासेन और एडेन मार्कराम ने बल्ले का दम दिखाते हुए आईपीएल (IPL) के इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर 277 रन खड़ा किया.

31 रनों से पिछड़ गई मुंबई इंडियंस

SRH VS MI

278 रनों के टारगेट का पीछा करना किसी भी टीम के लिए किसी भी स्थिति में आसान नहीं होने वाला था लेकिन उसके बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज़ों ने मैदान पर अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिखाया. एक समय मुंबई इंडियंस के भी 10 ओवर के अंत में टीम का स्कोर 140 रन पर पहुंच गया था लेकिन अंत में सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी ने मुंबई इंडियंस को इस मुक़ाबले में 31 रनों से मात देकर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना पहला मुक़ाबला जीता.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या की इस गलती के चलते मुंबई इंडियंस को मिली इस मुक़ाबले में हार

SRH VS MI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुक़ाबले में कुछ ऐसे फैसले लिए जिसने मुंबई इंडियंस को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुक़ाबले में हार दिलवाने इ अहम भूमिका निभाई.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक तो गेंदबाज़ी की शुरुआत अनुभवहीन साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज़ क्वेना मफ़ाका को प्रदान किया. वहीं साथ ही साथ जब सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज़ मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ो को मैदान पर चारों तरफ मार रहे थे तब भी हार्दिक पांड्या ने टीम के नंबर 1 गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पहले 10 ओवर में मात्र 1 ओवर ही प्रदान किया. अगर हार्दिक पांड्या उस समय जसप्रीत बुमराह को एक और ओवर दे देते थे हो सकता था इस मुक़ाबले का रिजल्ट कुछ और होता.

यह भी पढ़े : VIDEO: SRH vs MI मैच में हार्दिक पांड्या ने की ओछी हरकत, रोहित के सामने दादागिरी दिखाकर अंपायर से की बदतमीजी