srh-vs-rr-this-indian-player-exposed-before-t20-world-cup-2024-became-the-biggest-villain-in-rajasthans-defeat

SRH vs RR: टीम इंडिया को जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेना है और इसके लिए टीम का चयन हो चुका है। हैरानी की बात ये है कि अब तक जितने खिलाड़ी का वर्ल्ड कप के लिए चयन हुआ है, उनमे से लगभग खिलाड़ी IPL 2024 में आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं। इसका जीता जागता उदहारण हैदराबाद और राजस्थान के बीच हुए मैच में देखने को मिला जहाँ एक ऐसा खिलाड़ी भी था, जिसके कारण संजू की टीम को हार मिली और वो भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाला है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?

इस खिलाड़ी ने किया राजस्थान का बेड़ागर्क

SRH vs RR के मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और इसके बाद इस टीम की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में राजस्थान ने 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए और मैच हैदराबाद ने मात्र 1 रन से जीता। वहीं, राजस्थान को हरवाने में एक खिलाड़ी का बड़ा योगदान रहा, जिसके लिए काफी समय से हाय तौबा मची थी कि वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया जा रहा है और वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल हैं, जो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक्सपोज हो गए हैं।

चहल ने की बेकार गेंदबाजी

गौरतलब है कि SRH vs RR के मैच में युजवेंद्र चहल ने आज जमकर रन पिटवाई। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस खिलाड़ी की जमकर खबर ली। कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं था, जिसने चहल के ओवर में रन नहीं बनाए। यही कारण रहा कि राजस्थान की तरफ से चहल सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने आज के मैच में 15 की इकोनॉमी से रन लुटाए। आज चहल ने 4 ओवर में कुल 62 रन लुटाए हैं। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को देखकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चयन को लेकर सवाल उठेंगे।

IPL 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिलता है क्योंकि उन्होंने अब तक राजस्थान के लिए कुल 10 मुकाबले खेले हैं और अब तक मात्र 13 विकेट ही अपने नाम किये हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद ही बेकार देखने को मिला है। अब उम्मीद है कि वो अपना ये ख़राब प्रदर्शन वर्ल्ड कप में ना ही दोहराएं तो बेहतर है।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: SRH की जीत ने इन 3 टीमों को किया प्लेऑफ से बाहर, तो CSK की के लिए बजी खतरे की घंटी, देखें टॉप-4 की जंग

Advertisment
Advertisment