Rinku Singh team india

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से टीम इंडिया (Team India) की ओर खेलना शुरू किया है। तब से वह आने वाले कई खिलाड़ियों के लिए टीम में एंट्री के सभी दरवाजे बंद करते जा रहे हैं। मगर इस दौरान उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी के लिए भी टीम का दरवाजा बंद कर दिया है, जो सबका चहीता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने किस खिलाड़ी के लिए टीम में एंट्री मुश्किल कर दी है।

Rinku Singh ने अपने प्रदर्शन से बर्बाद किया कई खिलाड़ियों का करियर!

Rinku Singh

Advertisment
Advertisment

दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखा है और लगातार भारत की टी20 टीम का हिस्सा बने हुए हैं। जिस वजह से किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है। मगर इस दौरान उन्होंने जिस खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किलें खड़ी की हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन (Sanju Samson) हैं।

संजू सैमसन के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बने रिंकू सिंह!

संजू सैमसन का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार है। मगर इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की और से काफी कम मौके मिलते हैं। और अब रिंकू सिंह (Rinku Singh) के दमदार प्रदर्शन के बाद संजू को आगे भी मौका मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाली सीरीज के लिए संजू सैमसन को बतौर फिनिशर टीम के साथ जोड़ा जा सकता था, लेकिन जब से रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से धमाल मचाना शुरू किया है। तब से संजू के वापसी के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं। ऐसे में अब शायद ही संजू को कभी भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिलेगा।

रिंकू सिंह का प्रदर्शन

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इसी आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जिसके बाद से ही उन्होंने कभी मुड़कर वापस नहीं देखा। रिंकू ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में उनके बल्ले से 38 की शानदार औसत और 216.94 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 128 रन निकले हैं। इस दौरान वह 4 में से 3 बार नाबाद लौटे हैं। ऐसे में उनके जैसे बेहतरीन फिनिशर होने के बावजूद किसी को मौका मिल पाना काफी मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रिटेन-रिलीज लिस्ट आने के बाद IPL 2024 का चैंपियन हो गया तय, इस टीम को पहले ही थमा देनी चाहिए ट्रॉफी