संजू-चहल के साथ फिर सौतेला व्यवहार! 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की वजह से T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के बीच ही 1 जून से खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि, भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है। वहीं, T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल होने वाले कुछ खिलाड़ियों का नाम सामने आया है। लेकिन शानदार फार्म में चल रहे संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को एक बार फिर बीसीसीआई ने नजर अंदाज किया है और उनकी जगह दो फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

संजू और चहल को किया जा सकता है बाहर

संजू-चहल के साथ फिर सौतेला व्यवहार! 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की वजह से T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर 2

बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को शामिल किया जाना था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि, बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को मौका नहीं देना चाहती है।

आपको बता दें कि, फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को साल 2022 T20 वर्ल्ड कप में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि संजू सैमसन को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

इन दो खिलाड़ियों को इनकी जगह मिल सकता है मौका

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की जगह T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के स्क्वाड में ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, ऋषभ पंत पिछले 15 महीने से चोटिल चल रहे थे। लेकिन उन्हें इसके बावजूद भी T20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है। जबकि रवि बिश्नोई पिछले कुछ महीनो से भारतीय टीम का हिस्सा है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते उन्हें चहल की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है। हालांकि, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन इन दोनों खिलाड़ियों से टी20 फॉर्मेट में कहीं बेहतर है। लेकिन इसके बावजूद भी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2024 में भी संजू और चहल का रहा है शानदार प्रदर्शन

जबकि बात करें आईपीएल 2024 में संजू सैमसन के प्रदर्शन की तो अब तक उन्होंने इस सीजन कुल 4 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 59 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 178 रन बनाए हैं और इस दौरान संजू सैमसन 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। जबकि युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 11 की औसत से 8 विकेट झटक चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग-XI के 8 नाम आए सामने, बाकी 3 सीटों के लिए इन 5 खिलाड़ियों में जंग