Sunil gavaskar lashed out at Virat Kohli on his strike rate remarks

Virat Kohli: आईपीएल 2024 के दौरान पिछले दिनों काफी खलबली मची थी, जब आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। दरअसल पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। उसी पर बात करते हुए विराट ने कहा था, कि जो लोग मैदान पर मौजूद नहीं होते हैं, उन्हें वहां की परिस्थितियों के बारे में नहीं पता होता है। ऐसे में किसी को भी ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। उसी पर अब सुनिल गावस्कर ने अपनी राय रखी है।

Virat Kohli ने अपने आलोचकों को कही थी ये बात

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के उन खिलाड़ियों में से हैं, जो अक्सर चर्चाओं का केंद्र रहते हैं। आए दिन किसी न किसी वजह से वह सुर्खियां बटोरते रहते हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान उनकी बैटिंग को लेकर कमेंटेटर सहित तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ सवाल उठा रहे थे। दरअसल कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी बातें हो रही थी। इसपर गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मैच के बाद विराट (Virat Kohli) ने कहा था,

Advertisment
Advertisment

“वे सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे अच्छे से स्पिन नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, वे ही लोग हैं जो इस बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए, यह सिर्फ टीम के लिए गेम जीतने के बारे में है। और एक कारण है कि आप 15 साल से ऐसा कर रहे हैं। क्योंकि आपने यह लगातार किया है, आपने अपनी टीमों के लिए कई मुकाबले जीते हैं।”

सुनिल गावस्कर ने Virat Kohli पर किया पलटवार

सोशल मीडिया पर इस समय भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिन आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। विराट ने स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही ट्रोलिंग को लेकर कमेंटेटर के नाम एक कड़ा संदेश दिया था। गावस्कर ने इसपर बीते दिन कहा,

“ये सभी लोग बात करते हैं, ओह, हमें बाहरी शोर की परवाह नहीं है। फिर आप किसी भी बाहरी शोर या जो भी हो, उसका जवाब क्यों दे रहे हैं। हम सभी ने थोड़ा क्रिकेट खेला, बहुत अधिक क्रिकेट नहीं। हमारे पास नहीं है एजेंडा। हम जो देखते हैं उसके बारे में बोलते हैं। जरूरी नहीं कि हमारी कोई पसंद-नापसंद हो, हम वास्तव में जो हो रहा है उस पर बोलते हैं।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ‘इन टीमों का फाइनल खेलना तय…….’ टी20 वर्ल्ड कप से पहले सौरव गांगुली की बड़ी भविष्वाणी, बताया किसके बीच होगा FINAL