World Cup: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम एक बार फिर वर्ल्ड कप (World Cup) के फाइनल में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। और भारतीय टीम की हार का जो खिलाड़ी सबसे बड़ा गुनहगार है उसी खिलाड़ी को मैनेजमेन्ट ने अगला कप्तान बनाने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो फ्लॉप खिलाड़ी कौन है जो वर्ल्ड कप (World Cup) में टीम की नईया डुबाने के बाद एक बार फिर टीम में शामिल होने जा रहा है वो भी बतौर कप्तान।
ये खिलाड़ी बना World Cup में भारत की हार का कारण!
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगवाई में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। जहां उसे ऑस्ट्रलियाई टीम से भिड़ना था। जिसको लेकर सभी फैंस काफी डरे हुए थे और उनके डर को कायम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस दौरान जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा निराश किया। वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। जो पुरे वर्ल्ड कप फ्लॉप रहे और फाइनल में भी उन्होंने अपना फ्लॉप शो जारी रखा।
सूर्यकुमार यादव की वजह से हारी टीम इंडिया!
दरअसल, सूर्या वर्ल्ड कप (World Cup) में एक के बाद एक सभी मैचों में फ्लॉप होते चले आ रहे थे मगर इसके बावजूद मैनेजमेन्ट ने उन्हें बाहर नहीं किया। और अंत में उनके फ्लॉप शो की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले और पुरे वर्ल्ड कप के दौरान 7 मैचों में भी वह सिर्फ 106 रन ही बना सके।
यही कारण है कि फैंस उन्हें हार का सबसे बड़ा कारण मान रहे हैं। जो कहीं न कहीं सही भी है मगर इसके बाद भी मैनेजमेन्ट ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कप्तान बनाने का फैसला किया है।
सूर्या को बनाया जाएगा अगला कप्तान!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टीम मैनेजमेन्ट ने 23 तारीख से शुरू होने जा रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपने का फैसला किया है। जिसको लेकर तर्क देते हुए मैनेजमेन्ट ने कहा इसमें कोई दोराय नहीं है कि सूर्या वर्ल्ड कप (World Cup) में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके। मगर उनका टी20 में रिकॉर्ड काफी शानदार है जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरिज में उन्हें कप्तान बनाया जा रहा है।
हालांकि अभी तक टीम का एलान नहीं किया गया है जिस वजह से अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा अब शायद ही कप्तान बनेंगे और हार्दिक अभी चोटिल होने की वजह से बाहर ही हैं। ऐसे में सूर्या ही लास्ट ऑप्शन बचते हैं। अब देखना होगा कि किसको कप्तानी मिलने वाली है।