suryakumar yadav may retired from team india after world cup 2023

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने एशिया कप 2023 का ख़िताब अपने नाम किया है। फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया है। अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन वर्ल्ड कप 2023 के लिए जुट गई है।

इसकी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से की जाएगी। हालांकि, एशिया कप 2023 के स्क्वॉड में एक ऐसा भी खिलाड़ी था, जिसे अब आगामी किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चहेता बताया जाता है लेकिन अब लगता है कि वर्ल्ड कप खत्म होते ही ये खिलाड़ी संन्यास लेगा। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

भारत के लिए आखिरी मैच खेल चूका है ये खिलाड़ी

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 बड़े बदलाव कर दिए। उन्होंने प्लेइंग 11 से अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया और बेंच पर बैठे हुए खिलाड़ियों को आजमाया। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं, सूर्यकुमार यादव जिन्हें पूरे एशिया कप 2023 में मौका नहीं मिला लेकिन जब बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया गया तो वो इस मौके को भुनाने में फिर नाकाम रहे।

बांग्लादेश के खिलाफ वो मात्र 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत को इस मैच में हार मिली क्योंकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, जिनमे से सूर्यकुमार यादव भी रहे। ऐसे में लगता है कि सूर्या भारत के लिए आखिरी मैच खेल चुके हैं और अब उन्हें आगे शायद ही मौका मिले।

वनडे में फ्लॉप हो रहे हैं सूर्यकुमार यादव

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के वनडे करियर पर अगर नजर डालें तो ये बहुत ही ख़राब रहा है। सूर्या भारत के लिए अब तक 27 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उनका वनडे का औसत मात्र 24 का ही रहा है। सूर्या ने वनडे में 99.8 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 537 रन बनाए हैं, जिसमे मात्र 2 अर्धशतक शामिल हैं।

अब इस ख़राब आंकड़ों के हिसाब से यही लगता है कि इस बल्लेबाज को अब शायद ही आगे खेलने का मौका मिल पाए। सूर्या को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी चुना गया है लेकिन लगता नहीं है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें आगे मौका देंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढें: वर्ल्ड कप के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, धवन-रिंकू और भुवनेश्वर को मिली जगह