टीम इंडिया
टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) को कल यानि कि, 2 सितंबर को एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी के मैदान में खेलना है। दोनों ही टीमें करीब 1 साल के बाद आमने सामने क्रिकेट के मैदान पर होंगी, जैसा कि आपको पता है राजनीतिक तल्खी की वजह से दोनों ही देशों के बीच में एक लंबे अरसे से द्विपक्षीय शृंखला का आयोजन नहीं हुआ है। ऐसे में ये दोनों देश सिर्फ बड़े टूर्नामेंट्स के अंदर ही क्रिकेट के मैदान में आमने सामने दिखाई देते हैं।

दोनों ही देश के खिलाड़ी इस वक्त श्रीलंका में मौजूद हैं, हालांकि इस मैच के ऊपर बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच हर एक स्थिति में करो या मारो का मुकाबला साबित होता है और कोई भी टीम इस मुकाबले को हारना पसंद नहीं करती है। इस मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के समर्थकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलते नहीं दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किस किस्म के बल्लेबाज हैं ये किसी से भी अछूता नहीं है, लेकिन उनके और उनके समर्थकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल बात यह है कि, पाकिस्तान के खिलाफ़ इस महत्वपूर्ण मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

इस खबर की पुष्टि हम नहीं बल्कि टीम के कोच राहुल द्रविड ने खुद दी थी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के न होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) का संतुलन थोड़ा बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है, हालांकि यह भी देखना दिलचस्प होगा कि, आखिरकार टीम के कोच राहुल द्रविड सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कब तक टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 से बाहर से रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल होंगे श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे थे और ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका दिया जा रहा था। चूंकि अब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम के अंदर वापसी कर चुके हैं ऐसे में संकेत तो यही लग रहे हैं कि, मैनेजमेंट अब उन्हे ही नंबर 4 की पोजीशन में देखना चाहती है।

इसके अलावा नंबर पाँच पर चोटिल केएल राहुल की जगह पर बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम के अंदर चुना जा सकता है। अब ऐसे में मध्यक्रम के अंदर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कोई जगह बनते हुए नहीं नजर आ रही है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली को नहीं बल्कि मोहम्मद शमी ने इस खिलाड़ी को बताया भारत का नंबर-1 खिलाड़ी

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...