suyash prabhudessai created history by playing a stormy innings of 197 runs in ranji trophy 2024

Ranji Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) हार साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन करती है और बीसीसीआई ने इस बार भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया है। जिसके सभी मैचों में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने मिल रहा है।

इसी कड़ी में अब एक और मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के दोस्त और विराट कोहली (Virat Kohli) के चेले 197 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर चमत्कार कर दिया है, जिससे उनकी चर्चा हर जगह हो रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जिसने रणजी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में शानदार 197 रनों की पारी खेली है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने किया Ranji Trophy 2024 में कमाल

suyash prabhudessai created history by playing a stormy innings of 197 runs in ranji trophy 2024

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अर्जुन तेंदुलकर की घरेलू टीम गोवा के स्टार सलामी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) हैं। जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के मैच नंबर 31 में 197 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया है। जिस वजह से उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है। सुयश आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलते हैं। जिनसे उन्होंने कई बातें सीखी हैं।

सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 197 रनों की पारी

बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के मैच नंबर 31 में सुयश प्रभुदेसाई ने चंडीगढ़ के खिलाफ 364 गेंदों में 197 रनों की पारी खेली है, जिस पारी में उनके बल्ले से 18 चौका और 1 छक्का निकला है। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत गोवा ने बड़े ही आसानी से 7 विकेट के नुकसान पर 618 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

चंडीगढ़ ने पहली पारी में टारगेट का पीछा करते हुए काफी ठीक-ठाक शुरुआत की है और उन्होंने अपना पहला विकेट 16वें ओवर में 62 के स्कोर पर खोया है। ऐसे में अब देखना होगा कि चंडीगढ़ इस पारी में कैसा प्रदर्शन करती है। गोवा की ओर से सुयश प्रभुदेसाई के अलावा अर्जुन तेंदुलकर के बल्ले से भी 70 रनों की काफी महत्वपूर्व पारी देखने को मिली है। साथ ही दीपराज गांवकर 115 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे।

यह भी पढ़ें: ‘उस टीम का चैंपियन बनना तय…’ एबी डिविलियर्स ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी IPL 2024 की विजेता