6,6,6,6,6,6,6..... Afghan cricketer created havoc in IPL, scored a century in 25 balls, left Gayle-de Villiers behind

IPL 2024: इन दिनों पूरी दुनिया की निगाहें भारत में आयोजित आईपीएल 2024 (IPL 2024) पर टिकी हुई हैं। चूंकि यहां एक के बाद एक मैचों में इतिहास रचा जा रहा है। बीती रात (26 अप्रैल) हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 262 रन बनाकर टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल रन चेस कर दिखाया है, जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही हैं।

लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक अफगानी क्रिकेटर ने महज 25 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसने यह कारनामा किया है।

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने जड़ा 25 गेंदों में शतक

6,6,6,6,6,6,6..... Afghan cricketer created havoc in IPL, scored a century in 25 balls, left Gayle-de Villiers behind

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि अफगानी बल्लेबाज सफी फैसल (Safi Faisal) हैं, जिन्होंने यूरोपीय टी10 क्रिकेट लीग (European T10 Cricket League) में यह कारनामा किया है। सफी फैसल ने पेरिस जाल्मी की ओर से खेलते हुए यूरोपीय क्रिकेट लीग टी10 (European Cricket League T10) में 25 गेंदों पर शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली है।

सफी फैसल ने रचा इतिहास

बता दें कि सफी फैसल अफगानिस्तान के रहने वाले हैं और वह इन दिनों यूरोपीय टी10 क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पहले ही सीजन के 10वें मुकाबले में 27 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के और 6 चौके लगाए हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक मात्र 25 गेंदों पर जड़ दिया है।

यह शतक टी10 क्रिकेट इतिहास का भी दूसरा सबसे तेज शतक बन गया है। उन्होंने इसकी बदौलत क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है।

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को भी छोड़ा पीछे

मालूम हो कि क्रिस गेल ने 30 गेंदों में टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं एबी डिविलियर्स के नाम 31 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाया था। ऐसे में उन्होंने सफी फैसल ने सबको पीछे छोड़ दिया है। हालांकि यूरोपीय टी10 क्रिकेट लीग की ख़ास मान्यता नहीं होने की वजह से अभी भी क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज रहने वाला है। लेकिन असल में फैसल ने इतिहास रच दिया है।

यह भी पढ़ें: कृनाल पांड्या-मयंक यादव को मौका, शुभमन गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित