IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक समय भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन इन दिनों केवल आईपीएल  (IPL) में खेलते हैं। ऐसे क्रिकेटर्स का इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो चुका है। आज हम इनमें से ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थें, लेकिन अचानक ही इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और फिर इनके टी20 इंटरनेशनल करियर का लगभग अंत हो गया है।

T20I करियर खत्म, IPL में कर रहे कप्तानी

Shikhar Dhawan PBKS
Shikhar Dhawan

एक समय टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे और मिस्टर आईसीसी इवेंट्स के नाम से प्रसिद्ध बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर खत्म हो चुका है। टीम इंडिया अब उनके बजाय युवा खिलाड़ियों पर भरोसा कर रही है। गब्बर के नाम से मशहूर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ मैचों से धवन चोट की वजह से बाहर हैं।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer भी टी20आई टीम से बाहर

वहीं, दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं। अय्यर भी एक समय टीम इंडिया के टी20आई में नियमित सदस्य हुआ करते थे। दोनों खिलाड़ी टी20आई में एक समय टीम इंडिया के अहम सदस्य हुआ करते थे, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाजों के आने से इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता टीम से कट गया।

इन चार खिलाड़ियों का टी20आई करियर खत्म

श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के दो और ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए एक समय टी20आई टीम का नियमित सदस्य हुआ करते थे। इसमें टीम इंडिया के  टी20आई क्रिकेट के सुपर स्टार और स्विंग कुमार के नाम से मशहूर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मेरठ के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का भी टी20आई करियर खत्म हो गया है। सेलेक्टर्स ने उनकी जगह नये खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। इसके साथ ही आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का टी20आई करियर खत्म हो गया है। चावला को सेलेक्टर्स ने कई सालों से टीम दूर रखा है और कई बार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में उन्हें जगह नहीं देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रोहित की सबसे बड़ी टेंशन हुई दूर, वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटा उनका तुरुप का इक्का, बल्ले-गेंद दोनों से मचाता कहर