t20 world cup 2024 schedule date match venue ind vs pak and final details in hindi

T20 World Cup 2024 Schedule: जिस घड़ी का फैंस को इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है। जी हाँ, ICC की तरफ से 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। शुक्रवार को करीब 7 बजे ICC ने आगामी विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा की। ऐसे में अब सारी तस्वीरें साफ़ हो चुकी हैं।

इसी के साथ ये भी पता चल चुका है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा ? आइये एक बार टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल (T20 World Cup 2024 Schedule) पर नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 Schedule हुआ घोषित

ICC ने 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024 Schedule) के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहला मुकाबला कनाडा और अमेरिका के बीच खेला जाना है। वहीं, फ़ाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा, जो बारबाडोस में होगा।

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके साथ ही सबको भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार है जोकि 9 जून को खेला जाएगा। इस बार टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और सभी ग्रुप में 5 टीमें हैं। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है। बता दें कि भारत अपने सभी मुकाबले न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में खेलेगा।

T20 World Cup 2024 Schedule: इस दिन है टीम इंडिया के मैच

  1. भारत बनाम आयरलैंड – 5 जून न्यूयॉर्क में
  2. भारत बनाम पाकिस्तान – 9 जून न्यूयॉर्क में
  3. भारत बनाम यूएसए – 12 जून न्यूयॉर्क में
  4. भारत बनाम कनाडा – 15 जून फ्लोरिडा में

T20 World Cup 2024 Schedule: सभी टीमों का ग्रुप

  1. ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका
  2. ग्रुप बी: इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामिबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
  3. ग्रुप सी: न्यूज़ीलैंड, वेस्ट इंडीज, अफ़ग़ानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
  4. ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

T20 World Cup 2024 Schedule: 3 स्टेज में खेला जाएगा मुकाबला

गौरतलब है कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप ((T20 World Cup 2024) के मुकाबले 3 स्टेज में खेले जाएंगे।

Advertisment
Advertisment

स्टेज 1: सभी टीमें आपस में 1-18 जून के बीच भिड़ेंगी और हर ग्रुप की दो टीमें अगले स्टेज में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।

स्टेज 2: इसके शुरू होगा सुपर 8 जो 9-24 जून के बीच होगा। इसमें हर ग्रुप की टॉप की 2 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमें आपस में 1-1 मुकाबला खेलेंगी और यहाँ से जो टीम जीतेगी नॉकआउट मैच में जगह बनाएगी।

स्टेज 3: जो टीमें सुपर 8 में अच्छा खेलेंगी, वो सेमीफाइनल में जाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 तो दूसरा 27 जून को होगा। वहीं, सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच फ़ाइनल 29 जून को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल गुयाना जबकि दूसरा त्रिनिनाद में होगा। वहीं, फ़ाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा।

T20 World Cup 2024 Schedule: यहाँ खेले जाएंगे सभी मुकाबले

आपको बता दें कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के मुकाबले दो जगहों पर होंगे। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका।

वेस्टंडीज में कुल 6 जगहों पर मैच होंगे- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस; ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद; प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना; सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ; डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, सेंट लूसिया; अर्नोस वेले स्टेडियम, सेंट विंसेंट।

वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में तीन स्टेडियम में मैच होंगे – आइजनहावर पार्क, न्यूयॉर्क; लॉडरहिल, फ्लोरिडा और ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास।

T20 World Cup 2024 Schedule: कहाँ देख सकते हैं मैच और कब शुरू होगा?

अंत में आपको ये बता दें कि मौजूदा जानकारी के मुताबिक इस विश्व कप (T20 World Cup 2024) के मुकाबले रात 8:30 पर शुरू हो सकते हैं, जोकि भारतीय समयानुसार है। हालांकि, ये सिर्फ भारत के मुकाबलों के लिए है। वहीं, विश्व कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर टेलीकास्ट होंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार एप पर होगी।

ये भी पढें: POINTS TABLE में टॉप पर रहने के बाद भी WTC फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, टूटेगा रोहित-कोहली का सपना