Team India announced for Sri Lanka T20 series! Natarajan-Krunal Pandya and Varun Chakraborty return after years

टीम इंडिया (Team India): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, जुलाई के महीने में टीम इंडिया (Team India) को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है।

जबकि इसके बाद टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। जहां टीम को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में कुछ ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जो की काफी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

नटराजन को मिल सकता है मौका

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! नटराजन-क्रुणाल पांड्या और वरुण चक्रवर्ती की सालों बाद वापसी 1

आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया जा सकता है। क्योंकि, नटराजन आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं। जिसके चलते उनकी दोबारा टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है। नटराजन आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेलते नजर आए थे। जिसके बाद से उन्हें अबतक टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला है।

क्रुणाल पांड्या और वरुण चक्रवर्ती की भी हो सकती है वापसी

जबकि टी नटराजन के अलावा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या और स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है।

जबकि आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर अब क्रुणाल पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। क्रुणाल पांड्या आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया की तरफ से खेलते थे। जबकि वरुण चक्रवर्ती को भी 2021 के बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

सूर्या को मिल सकती है कप्तानी

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जबकि टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। सूर्या को पहले भी टी20 सीरीज के लिए दो बार कार्यवाहक कप्तान चुना जा चुका है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, शशांक सिंह, क्रुणाल पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहसिन खान और मयंक यादव।

Also Read: भारत की वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे कोहली-जडेजा, शिवम दुबे सहित इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका