team india finally found replacement of Virat Kohli for T20 World Cup 2024

Virat Kohli: टीम इंडिया का अब अगला अभियान 1 जून से शुरु होगा। दरअसल हम बात आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की कर रहे हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज में यह संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करने वाले हैं। साथ ही आगामी विश्व कप में टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा है। टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर एक 21 वर्षीय युवा क्रिकेटर को मौका देने वाले हैं। इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 में धमाल मचा रखा है।

भारत इस दिन खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 1 जून से धमाकेदार आगाज होने वाला है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खिताब के लिए लड़ेंगी। हर टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में मौजूद है। उनका पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होने वाला है। 5 जून को इस मैच का आयोजन किया जाएगा। वहीं दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का होगा, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli नहीं होंगे 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर अनेकों रिकॉर्ड तोड़े व अनकों स्थापित किए हैं। हालांकि इसके बावजूद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनकी जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है। दरअसल बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को किसी युवा बल्लेबाज की तलाश है, जो कम गेंदों में अधिक रन बटोर सके। साथ ही जो पहली गेंद से चौके-छक्के जड़ सके। इसके विपरीत विराट को क्रीज पर सेट होने के लिए कुछ गेंदों की दरकार होती है।

इस खिलाड़ी को मिलेगा उनके स्थान पर मौका

विराट कोहली (Virat Kohli) अगर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए सदमे वाली खबर होगी। गौरतलब है कि पिछले करीब एक दशक से इस खिलाड़ी ने अपने देश के लिए काफी योगदान दिया है। हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में उन्हें कमतर आंका जाता है। दरअसल टी20 क्रिकेट में बिग हिटर की डिमांड होती है। 120 गेंदों के इस खेल में हर टीम चाहती है कि वह बड़े से बड़ा स्कोर खड़ा कर सके। ऐसे में अगर विराट नहीं खेले तो उनके स्थान पर तीन नंबर पर 21 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2024 में मचा रहे हैं अपने बल्ले से धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण अब तक तिलक वर्मा के लिए बेहद अच्छा गुजरा है। पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन योगदान दिया है। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध पहले मुकाबले में बाएं हाथ के इस बैटर ने 19 गेंदों में 25 रन ठोके। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में तिलक ने महज 34 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों समेत 64 रन बना डाले। ऐसे में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिल सकती है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ थर्ड क्लास कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा ने लगाई फटकार, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो