IPL
IPL

इन दिनों BCCI, IPL के सत्रहवें सीजन को आयोजित कर रही है और यह सीजन अन्य सत्रों की तुलना में अधिक रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 अपने चरण के शुरुआती दौर से ही गुजर रहा है और कम समय में ही कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। कुछ समय पहले ही LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इसके साथ ही पिछले कुछ मैचों में 2 अन्य युवा भारतीय गेंदबाजों से अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

टीम इंडिया को मिले ये दो शानदार गेंदबाज

Mayank Yadav

Advertisment
Advertisment

कुलदीप सेन

IPL 2024 का 24 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के दरमियान खेला गया था और इस मैच में कुलदीप सेन ने अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 4 ओवरों में 41 रन लुटाते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किये थे। कुलदीप सेन की इस गेंदबाजी को देखने के बाद यह कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने आगामी मैचों में भी इसी प्रदर्शन को कैरी किया तो फिर ये T20 वर्ल्डकप में अपनी जगह बना सकते हैं।

यश ठाकुर

IPL 2024 का 21 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइन्टस और गुजरात टाइटंस के दरमियान खेला गया था और इस मैच में लखनऊ सुपर जाइन्टस के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने पूरी बल्लेबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन लुटाते हुए 5 अहम विकेट अपने नाम किए थे। यश ठाकुर की इस गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा जल्द ही भारतीय टीम में जगह दी जाएगी।

मयंक यादव बरपा रहे हैं कहर

IPL के इस सत्र में मयंक यादव अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से अब भारतीय टीम में उनके चयन की बात की जाने लगी है। इस सत्र में खेले गए 3 मुकाबलों में मयंक यादव ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं और इस सत्र में उन्होंने कई मर्तबा 155+ किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है। कहा जा रहा है कि, कैरिबियाई सरजमीं पर ये भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – शिवम दुबे की हुई टी20 वर्ल्ड कप से छुट्टी, ये खतरनाक ऑलराउंडर टीम इंडिया में करेगा रिप्लेस

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...