हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला पुणे के मैदान पर भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने एक सधी शुरुआत की है।
वहीं, पहले पावरप्ले में गेंदबाजी करने आए टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पहले ओवर में ही चोटिल हो और मैदान से बाहर चल गए और अब उम्मीद जताई जा रही है कि उनका खेलना इस मुकाबले में मुश्किल लग रहा है।
हार्दिक पांड्या हुए गेंदबाजी के दौरान चोटिल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए और मात्र तीन गेंद करने के बाद ही वह एक बाउंड्री रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए। इसके बाद मैदान पर फिजियो आए लेकिन हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हो पाए और वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, अभी तक हार्दिक पांड्या के चोट के लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उनका खेलना इस मुकाबले में मुश्किल लग रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) October 19, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से हो सकते हैं बाहर!
बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को मुकाबला खेलना है जिसमें मात्र 2 दिन का समय बचा हुआ है। लेकिन हार्दिक पांड्या को काफी भयंकर चोट लगी है और उनके एड़ी में चोट आई है जिसके चलते उनकी गेंदबाजी करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
विराट कोहली ने पूरा किया ओवर
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गेंदबाजी के समय हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए। इसके बाद उनके ओवर में तीन शेष थी। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से हार्दिक पांड्या का ओवर पूरा करवाया। विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के बचे तीन गेंद में मात्र दो रन दिए।