T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का अपना पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया पिछले कुछ सालों से जिस तरीके आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट्स में सामने वाली टीमों पर हावी होकर खेलती है।

ऐसे में देखा जाए तो टीम इंडिया को 9 जून को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan)  की टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और रिजवान अहमद (Rizwan Ahmed) से डरने से की जरुरत नहीं है। टीम इंडिया को किसी टीम से नहीं बल्कि सिर्फ एक बल्लेबाज से खतरा है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup में इस खिलाड़ी के खिलाफ इंडिया को बनाना होगा खास प्लान

Travis Head

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (Travis Head) से सावधान रहना होगा। ट्रेविस हेड बड़े मैचों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते हैं। वह चाहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) हो या वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का फाइनल। ऐसे में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप  (T20 World Cup 2024) में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से सावधान रहना होगा। टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) हमेशा ही सिरदर्द बने हैं। ऐसे में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में वें टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं।

नीली जर्सी देख घूम जाता है ट्रेविस हेड का माथा

ट्रैविस हेड (Travis Head) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians) के बीच के खेले गए मुकाबले के दौरान 258.33 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से सिर्फ 24 गेंदों में 62 रन ठोक डाले। इससे पहले उन्होंने मेन इन ब्लू के खिलाफ 2023 वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

पहले टीम इंडिया और अब मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हार ट्रेविस हेड (Travis Head) की धमाकेदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेविस हेड (Travis Head) को नीली जर्सी नफरत करने वाला बताया जा रहा है। हेड (Travis Head) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत के खिलाफ 150 अधिक रन बनाए थे और WTC फाइनल में भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RCB का बड़ा कदम, 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI से निकाला, मैक्सवेल-अल्जारी जोसेफ की वापसी